चर्चा में यूपी पुलिस का ये दारोगा, चुटकियों में पकड़ लेता है सांप, बिच्छू और अजगर

अक्सर देखा जाता है कि हर किसी की अलग अलग खासियत होती है. ऐसे ही पुलिस विभाग में भी कई पुलिसकर्मी अपने अलग अलग कामों की वजह से जाने जाते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूपी के प्रतापगढ़ जिले में तैनात एक दारोगा की, जोकि अजगर, सांप और कई विषैले जानवरों को पकड़ने में एक्सपर्ट हैं. हाल ही में मान्धाता कोतवाली के पन्यारी गांव में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया, जब खेत में एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फौरन दरोगा सुशील मिश्रा अजगर को पकड़कर अपने काबू में कर लिया,. जिसने भी ये नजारा देखा वो भौचक्का रह गया.


ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता कोतवाली के पन्यारी गांव में एक विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर फौरन दारोगा सुशील मिश्रा अजगर को पकड़कर अपने काबू में कर लिया. अजगर को पकड़ने के बाद दरोगा उसे बोरे में डालकर थाने चला गया. वहीं बोरा फटा होने के नाते अजगर बाहर निकल कर थाने में भागने लगा. जिसके बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान थाने में आये फरियादियों की भीड़ भी जमा हो गई. उधर सांप पकड़ने में माहिर दरोगा सुशील ने फिर थाने में अजगर पकड़कर उसको इलाके के गजेहड़ा जंगल में छोड़ दिया.


Also Read: UP में प्रवासी मजदूरों को बेहद कम किराए पर मिलेगा मकान-दुकान, CM योगी का बड़ा फैसला


पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला

बता दें कि यूपी पुलिस का मान्धाता थाने में तैनात दारोगा सुशील मिश्रा सांप, बिच्छु और अजगर पकड़ने में माहिर है. इलाके में सांप और अजगर निकलने पर वन विभाग की टीम को सूचना देने से पहले दारोगा सुशील मिश्रा को बुलाते है. बता दें कि अभी 6 माह पूर्व मान्धाता थाने में सांप निकला था, दरोगा सुशील मिश्रा ने जहरीले सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया था.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )