अंगद बेदी ने प्रेगनेंट नेहा धूपिया पर उठाया हाथ और किया यह काम देखकर हो जायेंगे हैरान

बॉलीवुड: एक्ट्रेस नेहाा धूपिया जल्द ही मां बनने वाली है ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी बेबी बंप की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वहीं सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया का और अगंद का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में अगंद नेहा को चाटा मारते है लेकिन नेहा अगंद को क्यूटी देखती है जिसके बाद अगंद उनके बेबी बंप को किस करने लगते हैं.

 

बता दें कि नेहा और अगंद ने फिल्म लवयात्री फिल्म रंग तारा गाने पर वीडियो बनाने के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बॉलीवुड में पिछले काफी समय से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री की फिल्म गाना रंग तारा के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. नेहा धूपिया और अगंद बेदी भी आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. आयुष शर्मा फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है.

 

देखिये  वीडियो…

 

https://www.instagram.com/p/Bogo8OknRjL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Also Read: द जर्नी ऑफ कर्मा के गाने शुगर बिस्किट में शक्ति कपूर को मदहोश बनाने के लिए पूनम पांडे तैयार, न्यूड सीन Video

 

 

बता दें कि नेहा और अगंद ने फिल्म लवयात्री फिल्म रंग तारा गाने पर वीडियो बनाने के सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बॉलीवुड में पिछले काफी समय से सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री की फिल्म गाना रंग तारा के जरिए फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं. नेहा धूपिया और अगंद बेदी भी आयुष शर्मा की फिल्म लवयात्री की फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. आयुष शर्मा फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे है.

 

Image result for angry angad bedi

 

बता दें कि हाल ही में नेहा धूपिया की बेबी शॉवर की रस्म हुई थी. नेहा धूपिया के बेबी शॉवर में बॉलीवुड के तमाम स्टार शामिल हुए थे. नेहा धूपिया के बेबी शॉवर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बेबी शॉवर के दौरान नेहा ने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. वाइट कलर की ड्रेस नेहा काफी खूबसूरत लग रही थी.

 

Also Read: तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद में मिली राखी सावंत को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )