चंदौली: पशु तस्करों ने पुलिस जीप को मारी जोरदार टक्कर, 5 सिपाही गंभीर रूप से घायल

आज चंदौली जिले में पशु तस्करों ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए तीन सिपाहियों को सामुदायिक स्वास्थ्‍य केंद्र चकिया के लिए रेफर कर दिया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिसकर्मियों की जीप ही पलट गई।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, चंदौली जिले की पुलिस को पशुओं से लदी गाड़ी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने डुमरिया मोड़ पर घेराबंदी की लेकिन पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। फिर नवगढ़ की सेकेंड मोबाइल टीम ने पशु तस्करों का पीछा किया। इसी दौरान तस्करों की गाड़ी ने पुलिस जीप को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि जीप पलट गई।


Also read: रायबरेली: SO साहब मातहतों को सिखा रहे थे घूस और उगाई के गुर, Audio वायरल होने पर हुए सस्पेंड


ये सिपाही हुए घायल

घायल पुलिसकर्मियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े। आननफानन क्षतिग्रस्त जीप में फंसे पुलिसकर्मियों को किसी तरह बाहर निकाला। कुछ देर में नौगढ़ थाने की पुलिस व एम्बुलेंस टीम पहुंच गई। घायल पुलिसकर्मी प्रमोद यादव, रवींद्र यादव, मनीष चौहान, राकेश यादव व मनीष साहनी को सीएचसी नौगढ़ लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उन्हें देखने के लिए जिले के कप्तान भी पहुंचे हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )