बॉलीवुड: इंडस्ट्री में आज कल हॉलीवुड की लगभग सभी फिल्मों में वॉइस ओवर करने का दौर काफी समय से चला आ रहा है. आगामी हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म द लॉयन किंग में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान हिंदी में वॉइस ओवर करते हुए सुनाई देंगे. हॉलीवुड फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान और आर्यन खान मुफासा और सिंबा कैरेक्टर के लिए अपनी अवाज देंगे. शाहरुख खान और आर्यन खान के बाद अब कई बॉलीवुड के फेमस कलाकार भी अपनी अवाज देने वाले हैं.
मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि कौन से बॉलीवुड कलाकार द लॉयन किंग में अपनी अवाज देने वाले हैं. बता दें द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में श्रेयस तलपड़े फिल्म में टिमॉन, संजय मिश्रा फिल्म में पूंबा, आशीष विद्यार्थी फिल्म में स्कॉर और असरानी ज़ाजू कैरेक्टर के लिए डबिंग करेंगे. द लॉयन किंग का लगो को बेसब्री से इंतजार है.
द लॉयन किंग 19 जुलाई को बॉक्सऑफिस पर दस्तक देने वाली है, फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी. बता दें पहली बार साल 1994 में फिल्म द लॉयन किंग रिलीज हुई थी. द लॉयन किंग के रिलीज के 25 साल पूरे होने के बाद अब नई तकनीक के साथ डिजनी चैनल इस कहानी को एनीमेशन फिल्म के तौर पर फिर से रिलीज करने का निर्णय लिया है.
Also Read:अमिताभ बच्चन मुस्लिम गेटअप में बने मुल्ला, दाढ़ी-टोपी में लग रहे एकदम किलर
द लॉयन किंग के नए वर्जन को मशहूर डायरेक्टर जॉन फैवर्यू ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले जॉन फैवर्यू एवेंजर्स सीरीज की पहली फिल्म आयरनमैन और द जंगल बुक को डायरेक्ट कर चुके हैं. शाहरुख खान द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में अपने बेटे आर्यन खान के साथ बाप बेटे के ही कैरेक्टर के लिए अपनी अवाज देने को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित और इमोशनल भी हैं.
Also Read: Kabir Singh Review: दिलेरी और जांबाज़ी की अनूठी प्रेम कहानी है कबीर सिंह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )