अंकिता लोखंडे ने शुरू की ‘पवित्र रिश्ता’ की शूटिंग, तस्वीर देख सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए फैंस

बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. इस शो के पहले सीजन में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह को काफी नाम और पहचान दिलाई थी. यह शो 12 साल पहले टीवी इंडस्ट्री में धमाका कर चूका है. वहीँ अब ‘पवित्र रिश्ता’ के पार्ट 2 के आने की ख़ुशी ने सभी फैंस को खुश कर दिया है. लेकिन वे सुशांत को भी काफी मिस कर रहे हैं. बता दें कि शो में सुशांत और अर्चना की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. वे रील से रियल लाइफ कपल के तौर पर मशहूर हुए थे.


इस शो में एक बार फिर से आपको अंकिता लोखंडे अर्चना के रोल में नजर आने वाली हैं. लेकिन सुशांत की जगह एक्टर शहीर शेख मानव का रोल निभाते नजर आएंगे. वहीँ आज 11 जुलाई की शाम को इंस्टाग्राम पर अंकिता ने शो के क्लैपबोर्ड के साथ एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में रेड हार्ट इमोजी के साथ ‘पवित्र रिश्ता’ लिखा है. करीब 3 घंटे पहले शेयर हुए इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी एक्ट्रेस को शो की बधाई दे रहे हैं. साथ में, सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हो रहे हैं.


https://www.instagram.com/p/CRNskXZLjDc/

https://www.instagram.com/p/CRMB46jFLjH/

अंकिता लोखंडे ने ऑल्ट बालाजी के ऑफिशियल अकाउंट से यह पोस्ट दोबारा शेयर की है, जिसमें आप देख सकते हैं की वो क्लैपबोर्ड के साथ शाहीर शेख के साथ नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘कभी-कभी साधारण से जीवन में, हमें सबसे असाधारण प्रेम कहानियां देखने को मिलती हैं! देखिए मानव और अर्चना की असाधारण प्रेम कहानी. शूटिंग शुरू हो गई है. जल्द ही ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी.’


Also Read: विवादों में फंसी फरहान अख़्तर की ‘तूफान’, Love Jihad को बढ़ावा देने का आरोप


Also Read: Bigg Boss 15 में हॉटनेस का तड़का लगाने को तैयार प्रिया बनर्जी! Bekaaboo 2 में बटोरी थीं सुर्खियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )