आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू परिवार नियोजन के नियमों के खिलाफ कदम उठाते हुए ऐलान किया है कि राज्य में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले दंपति को इंसेन्टिव दिया जाएगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री नायडू ने स्थानीय निकाय चुनाव में दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को चुनाव लड़ने से रोक संबंधी नियमों को भी समाप्त कर दिया है।
चंद्रबाबू नायडू ने बताई ऐलान की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस ऐलान के पीछे की वजह बताते हुए कहा कि राज्य में पिछले दस सालों में 1.6 फीसदी जनसंख्या में गिरावट आई है। उन्होंने यह भी कहा है कि जितने मुंह खाने के लिए रहेंगे, उतने ही हाथ कमाने के लिए भी रहेंगे।
चंद्रबाबू नायडू ने मानव संसाधन विकास पर एक श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा है कि जनसंख्या को संतुलित करने का यही ठीक समय है। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि अगले दो दशकों में राज्य में खाने वाले लोग ज्यादा हो जाएं और काम करने वाले हाथ कम पड़ जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में 25 साल से कम आयु के युवा कुल आबादी का लगभग 50 फीसदी हैं, अगर राज्य में युवा रहेंगे तभी युवा प्रतिनिधित्व मिलेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )