हाल ही में फिरोजाबाद जिले में एक सिपाही ने खाने की खराब क्वॉलिटी को लेकर को आवाज उठाई थी। मामले में एसएसपी के आदेश पर सीओ सिटी खाने की गुणवत्ता संबंधी व नौकरी नियमावली की जांच कर रहे हैं। जिसके बाद सिपाही पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया था। इसी बीच अब सिपाही का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे सिपाही आरोप लगा रहा है कि उसको पागल घोषित करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही सिपाही का कहना है कि उसे अभी तक उसके बयान की कॉपी भी नहीं मिली है।
सिपाही ने लगाए गंभीर आरोप
जानकारी के मुताबिक, दूसरे वायरल वीडियो में सिपाही ने दावा किया है कि खाने की शिकायत का वीडियो वायरल होने के बाद उसे आगरा ले जाया गया। चिकित्सीय परीक्षण के नाम पर उसे मेंटल घोषित करने का प्रयास किया गया। इतना ही नहीं सिपाही ने आरोप लगाया कि उसके साथ खींचातानी की गई। इस बीच उसे काफी चोट आई है। यही नहीं सिपाही ने एक आरआई पर वर्दी पकड़कर खींचने का भी आरोप लगाया है।
यूपी के फिरोजाबाद पुलिस लाइन में मेस के खाने को लेकर उठाए गए सवाल पर अब सिपाही मनोज कुमार द्वारा एक नया मोड़ सामने आया है. उसका मेडिकल करवाया गया है. उसने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसे मेंटल घोषित करने की तैयारी की जा रही है. #Firozabad #MuekshKumar #UPPolice #LatestNews #India pic.twitter.com/vQhlt16qRr
— mahendra yadav (@MahendrakumarY) August 12, 2022
सिपाही मनोज कुमार का कहना है कि वीडियो शेयर करने के बाद उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। बता दें कि सिपाही मनोज कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई करें। सिपाही मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि उसने जो बयान जांच अधिकारी के सामने दिया था, उसकी उसे कॉपी तक मुहैया नहीं कराई गई है।
पहले वीडियो में लगाए थे ये आरोप
इससे पहले जो सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था उसमे सिपाही रोते हुए कहता है कि कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग (पुलिस) में। अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए। क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस। मैं सुबह से भूखा हूं। मैं किससे कहूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )