आज कल बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट का ट्रेंड चल रहा है, जिसके चलते Remove China App’ नाम का ऐप Google Play Store पर लोकप्रिय हो गया है। लॉन्च के महज दो सप्ताह के अंदर ही इस ऐप को 1 मिलियन यानि की 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एप आपके फोन में से चाइनीज एप को तलाश करके डिलीट करवाता है।
ऐसे करता है काम
जानकारी के मुताबिक, चीनी ऐप्स हटाने के लिए एक तरह का एक ऐप आया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है। यह एप एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप लॉन्च किया गया है जिसका नाम Remove China Apps है। इस ऐप को जयपुर बेस्ड एक स्टार्टअप ने लॉन्च किया है। ऐप फिलहाल एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए ही है और इसका साइज 3.5MB का है। इसका यूजर इंटरफेस आसाना है। स्कैन चाइनीज ऐप का ऑप्शन हैं जहां टैप करके चीनी ऐप्स डिटेक्ट किए जा सकते हैं।
Also read: जल्द बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, 10 की जगह होंगी 11 डिजिट, जानें क्या है प्लान
निर्माताओं ने किया ये दावा
हालांकि रिमूव चाइना ऐप्स के निर्माता दावा करते हैं कि ऐप “शैक्षिक उद्देश्यों के लिए विकसित किया गया है” और यह यूजर्स को अपने एंड्रॉयड फोन पर इंस्टॉल ऐप्स किस देश में बने हैं यह पहचान करने की अनुमति देता है। हालांकि, जैसा कि नाम से पता चलता है, यह केवल उन ऐप्स की पहचान करता है जो चीनी कंपनियों द्वारा विकसित किए गए हैं और यूजर्स यदि चाहें तो रिमूव चाइना ऐप के माध्यम से उन्हें अन-इंस्टॉल भी कर सकते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )