उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले से पुलिस विभाग (Police Department) को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां चौकी के अंदर ही 10 हजार रुपये की घूस ले रहे एक दारोगा (Sub Inspector) को एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह दारोगा थाना बारादरी की काकरटोला पुलिस चौकी में तैनात है. आरोपी दरोगा ने एक शख्स से उसके भाई का नाम केस से हटाने के लिए बदले 25 हजार रुपए की डिमांड की थी. फिलहाल आरोपी दारोगा पर केस दर्ज कराते हुए एंटी करप्शन टीम ने उसे जेल भेज दिया है.
ये था पूरा मामला…
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र की काकरटोला पुलिस चौकी पर तैनात 2017 बैच के दारोगा योगेश कुमार गौतम को यहां के चक महमूद इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर एंटीकरप्शन की टीम ने 10 हजार रुपयों की घूस लेते पुलिस चौकी से रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. पकड़े जाने के बाद एंटीकरप्शन टीम उसे बरेली के इज्जतनगर थाने में लेकर आई. जहां मीडिया के कैमरों को देख आरोपी दारोगा अपने हाथों से चेहरा छिपाने लगा.
Also Read: बागपत में सिपाही की मौत पर हंगामा, दारोगा पर लगा रिश्वत के पैसों को लेकर हत्या का आरोप
बता दें दारोगा पर आरोप है कि वो शिकायतकर्ता से मुकदमा अपराध संख्या- 875/ 2019 धारा- 147,323, 354 में धारा 354 हटाने और उसके भाई शाहरुख का नाम निकालने के एवज में रिश्वत की डिमांड कर रहा था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी एंटीकरप्शन राजीव मल्होत्रा ने ये कार्रवाई की. सूत्रों के मुताबिक दारोगा योगेश कुमार गौतम थाना बारादरी में दर्ज इस मुकदमे का विवेचक होने के कारण उसमें धारा 354 (छेड़छाड़) हटाने और मोबीन के भाई शाहरुख का नाम निकालने को लेकर लगातार मोबीन खान से घूस की डिमांड कर रहा था.
Also Read: यूपी: 24 IPS अफसरों के तबादले, कई जिलों के कप्तान भी हटाए गए, देखें लिस्ट
इस पर दारोगा से परेशान हो मोबीन खान ने एंटी करप्शन ऑफिस में दस्तक दी. जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को दारोगा योगेश कुमार गौतम को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल आरोपी दारोगा के खिलाफ संबंधित थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर एंटीकरप्शन सुरेश दत्त मिश्र ने बताया कि रंगे हाथों पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर 2017 बैच का है अभी तो उसकी नौकरी की शुरुआत ही है. फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )SHARE