CM योगी के निर्देश पर UP में फिर एक्टिव हुई ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’, छात्राओं से लिया जा रहा फीडबैक

शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश भर में दोबारा से एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती के निर्देश दिए हैं. जिसके क्रम में यूपी पुलिस मुस्तैदी से पेट्रोलिंग में लग गई है. जिसके क्रम में पुलिस की टीमें खुद फील्ड पर उतर कर छात्राओं से फीडबैक ले रही हैं. ताकि इससे पुलिस और छात्राओं के बीच समन्वय बने. दरअसल, दोबारा शपथ लेने के बाद सीएम योगी छात्राओं तथा बालिकाओं से होने वाली छेड़छाड़ व अभद्रता के मामलों पर इस बार भी बेहद गंभीर है, जिसके चलते ये अभियान दोबारा चलाया जा रहा है.

लखनऊ में छात्राओं से लिया जा रहा फीडबैक

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के निर्देश पर इस बार मिशन शक्ति के तहत स्कूल (School), कॉलेज(College), बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मनचलों को स्कूल, कालेज या फिर किसी भी स्थान पर देखते ही पुलिसकर्मी एक्टिव मोड में आ जाएंगे. लखनऊ में तो डीसीएपी नार्थ एस चिनप्पा ने फोर्स के साथ यह अभियान चलाया है. इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड ने आइटी कॉलेज तथा करामत गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं से फीड बैक लिया.

छात्राओं के साथ संवाद कर रहे अफसर

इतना ही नहीं नेशनल पीजी कालेज तथा चारबाग में खालसा कॉलेज की छात्राओं से भी परेशानी का कारण पूछा गया है. पुलिस अफसरों ने बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ बात भी की और उनके कालेज के बाहर खड़े कुछ युवकों से भी पूछताछ की गई. इसके बाद एंटी रोमियो स्क्वाड लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में भी गया और वहां भी डीसीपी,एडीसीपी ने छात्राओं के साथ संवाद किया.

Also Read : यूपी: Fat To Fit बनेगें प्रयागराज पुलिस के जवान, SSP ने तैयार किए पैरामीटर्स

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )