शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन सीएम योगी ने महिला सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश भर में दोबारा से एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती के निर्देश दिए हैं. जिसके क्रम में यूपी पुलिस मुस्तैदी से पेट्रोलिंग में लग गई है. जिसके क्रम में पुलिस की टीमें खुद फील्ड पर उतर कर छात्राओं से फीडबैक ले रही हैं. ताकि इससे पुलिस और छात्राओं के बीच समन्वय बने. दरअसल, दोबारा शपथ लेने के बाद सीएम योगी छात्राओं तथा बालिकाओं से होने वाली छेड़छाड़ व अभद्रता के मामलों पर इस बार भी बेहद गंभीर है, जिसके चलते ये अभियान दोबारा चलाया जा रहा है.
लखनऊ में छात्राओं से लिया जा रहा फीडबैक
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी के निर्देश पर इस बार मिशन शक्ति के तहत स्कूल (School), कॉलेज(College), बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. मनचलों को स्कूल, कालेज या फिर किसी भी स्थान पर देखते ही पुलिसकर्मी एक्टिव मोड में आ जाएंगे. लखनऊ में तो डीसीएपी नार्थ एस चिनप्पा ने फोर्स के साथ यह अभियान चलाया है. इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड ने आइटी कॉलेज तथा करामत गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं से फीड बैक लिया.
.@LkoCp @dhrubathakur के निर्देशन में #MissionShakti के तहत #पुलिस_कमिश्नरेट_लखनऊ के सभी जोनों की #एन्टीरोमियो_टीम द्वारा चलाया गया अभियान शहर के विभिन्न प्रमुख बाजारों,चौराहों,पार्को,स्कूल,कालेज एवं दुकानों पर महिलाओं/छात्राओं से किया गया सीधा संवाद।#मिशन_शक्ति#MissionShakti pic.twitter.com/fHcL25xK6p
— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) April 2, 2022
छात्राओं के साथ संवाद कर रहे अफसर
इतना ही नहीं नेशनल पीजी कालेज तथा चारबाग में खालसा कॉलेज की छात्राओं से भी परेशानी का कारण पूछा गया है. पुलिस अफसरों ने बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ बात भी की और उनके कालेज के बाहर खड़े कुछ युवकों से भी पूछताछ की गई. इसके बाद एंटी रोमियो स्क्वाड लखनऊ के नेशनल पीजी कॉलेज में भी गया और वहां भी डीसीपी,एडीसीपी ने छात्राओं के साथ संवाद किया.
Also Read : यूपी: Fat To Fit बनेगें प्रयागराज पुलिस के जवान, SSP ने तैयार किए पैरामीटर्स