जसलीन के साथ रिश्ते को लेकर अनूप जलोटा का बड़ा खुलासा, जसलीन के पिता पर फोड़ा ठीकरा

बॉलीवुड: भजन सम्राट गायक अनूप जलोटा ने एक बार फिर जसलीन मथारू और अपने संबंध को लेकर खुलासा किया है. उन्‍होंने अब पूरे विवाद का ठीकरा जसलीन के पिता पर फोड़ दिया है। इस क्रम में उन्‍होंने बिग बाॅस शो पर भी गंभीर सवाल उठा दिया है। उन्‍होंने कहा कि बिग बाॅस में मैंने वही किया जो वहां कहा गया।

 

यहां एक कार्यक्रम में आए अनूप जलोटा ने कहा, मेरे लिए टीवी शो ‘बिग बॉस’ कभी प्राथमिकता नहीं थी। यह शो मेरे लिए कभी आकर्षण का केंद्र नहीं था। वो तो सलमान ने खुद मुझे शो में आने को कहा था और इस‍ीलिए मैं चला गया। मैं कभी बिग बॉस में अकेला नहीं जाना चाहता था। इसी दौरान मेरी शिष्या जसलीन मथारू के पिता केसर मथारू ने मुझसे अनुरोध किया कि मैं इस शो में उनकी बेटी के साथ जाऊं। जसलीन के पिता मेरे खास दोस्त हैं। ऐसे में मैंने उनके साथ एंट्री ली।

 

 

अनूप जलोटा ने कहा कि बाकी ये सब बातें कि जसलीन मेरी गर्लफ्रेंड है, सब झूठ है। न ही इसका मैंने कभी ऐसी बातें कही थीं और न ऐसा कोई ऐलान किया था। ये सब बिग बॉस की बातें थी। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि बिग बॉस शो ही ऐसा है जिसमें बिना मसाला के काम नहीं चलता। यह बातें भी ऐसी ही थीं, वरना इसमें कोई सच्‍चाई नहीं थी।

 

अनूप जलोटा ने कहा, बिग बॉस क घर से आने के बाद बेहद राहत महसूस कर रहा हूं। दरअसल मुझे कभी शौक नहीं रहा, ऐसी जगह पर रहने का। मैं बिग बॉस के घर से वापस आया तो पहले तो घर में आकर खूब सोया, और बस आराम किया। मेरे लिए मेरी भजन गायिकी ही काफी है।

 

Also Read: पूनम पांडे की हॉट वीडियो देखने के लिए करें सिर्फ ये काम…

 

अनूप जलोटा ने कहा कि उन्हें चंडीगढ़ बहुत पसंद है। यहां तो कई प्रस्तुति दी है। ऐसे में यहां बसने का भी प्लान बना लिया था, लेकिन फिर कुछ कारणवश ऐसा हो न सका। अगर दोबारा ऐसा कोई मौका मिलता है, तो यकीनन यहां रहूंगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )