बॉलीवुड : एक्टर अनुपम खेर ने FTII फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. अनुपम खेर ने इसकी ऑफिशियल जानकारी सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिख कर अपना इस्तीफा सौंपा है जिसकी वजह उनका बिजी शेड्यूल है. सरकार ने अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान की जगह पिछले साल 2017 अक्टूबर में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया FTII का चेयरमैन नियुक्त किया था.
बता दें, कुछ महीने पहले ही एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी अनुपम खेर के FTII के कामकाज पर सवाल उठाया था. नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिय्टूट ऑफ इंडिया में कामकाज के लिए यहां पूरे समय देने की जरूरत है जो मुझे नहीं लगता अनुपम खेर यहां दे रहे है. वहीं अनुपम खेर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में नजर आएंगे. फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है.
Also Read : मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’
देखिये ट्विटर द्वारा किया गया ट्वीट…
Anupam Kher has resigned from the post of Film and Television Institute of India (FTII) Chairman citing 'busy schedule'. pic.twitter.com/aY0HA0TsFa
— ANI (@ANI) October 31, 2018
Also Read : #MeToo पर बोलीं राखी सावंत, दिन में बॉलीवुड में होता है ‘स्क्रीन टेस्ट’ और रात में ‘स्किन टेस्ट’ मतलब ठुका