मिर्जापुर’ की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सांसद अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी व सीएम योगी से की शिकायत

जहां एक तरफ मिर्ज़ापुर 2 वेब सीरीज पूरे देश में बेहद पसंद की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ उसकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर वेब सीरीज के कंटेंट का विरोध किया है। ट्वीट के जरिये उन्होंने लिखा कि सीरीज के माध्यम से मिर्ज़ापुर को बदनाम किया जा रहा है और जातीय वैमनस्यता फैलाई जा रही है। उन्होंने इस पर कार्रवाई की भी मांग की है।


किया ये ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मदद से मिर्ज़ापुर अनवरत विकासरत है लेकिन मिर्जापुर वेब सीरिज के माध्यम से हमारे जनपद को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। साथ ही जातीय वैमनस्यता की दीवार भी खड़ी की जा रही है। ट्वीट के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि इस सीरीज की जांच की जाए और इस पर कार्रवाई की जाए।


Also read: UP में 50 की उम्र पार कर चुके अक्षम पुलिसकर्मी होंगे जबरन रिटायर, बन रही लिस्ट


22 अक्टूबर को हुई थी रिलीज

दरअसल, मिर्जापुर वेब सीरीज ओटीटी प्लैटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्तूबर को रिलीज हुई थी। वैसे सीरीज 23 अक्तूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया था। मिर्जापुर-2 में दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। वहीं इसके निर्देशक गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )