लोकसभा चुनाव पांच चरण पूरे करके छठे चरण में पहुँच चुका है, ऐसे में सियासी बयानबाजी दिन प्रतिदिन कड़वी होती जा रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से केन्द्रीय मंत्री, एनडीए प्रत्याशी और अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की गजल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में केन्द्रीय मंत्री ने ऐसा गजल गाया कि समा ही बंध गया.
यह पूरा मामला 28 अप्रैल का बताया जा रहा है. उस दिन अनुप्रिया पटेल में शहर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी. कार्यक्रम में भाजपा व उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे. लोगों को पता चला कि, उसी दिन अनुप्रिया का जन्मदिन है तो बधाई देने का दौरा चला. फिर कार्यकर्ताओं ने गाना गाने की डिमांड रखी, जिसपर अनुप्रिया ने सबको गजल गाकर सुनाई.
1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में अनुप्रिया पटेल ने जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल होश वालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज है …. गुनगुनाया तो लोग दंग रह गए. गजल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )