जज्बे को सलाम: बर्फ में 111 KM चलकर साउथ पोल पहुंचने वाली पहली महिला IPS बनीं अपर्णा कुमार

महिला आईपीएस और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) महिला अधिकारी अपर्णा कुमार साउथ पोल पहुंचने वाली पहली महिला बनी हैं। अपने सफल अभियान के बाद देश पहुंचने पर आइटीबीपी द्वारा इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपर्णा का स्वागत किया गया।


बर्फ में 111 किलोमीटर चलीं अपर्णा कुमार

गौरतलब है कि अपर्णा कुमार 111 किलोमीटर तक बर्फ में चल कर साउथ पोल पहुंची थीं। इस दौरान उनके पास उपकरणों का लगभग 35 किलोग्राम वजन भी था। इसके पहले भी अपर्णा 6 महाद्वीपों की सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च चोटियों का आरोहण कर चुकीं हैं। आपको बता दें, अपर्णा कुमार 13 जनवरी, 2019 को साउथ पोल पर पहुंची थी। जहां उन्होंने भारत और आईटीबीपी का झंडा लहराया था।


Also Read: यूपी: ऐसे DGP जिन्होंने पुलिसकर्मियों की गृह जनपद के पास तैनाती का लिया फैसला, कहा था ऐसा करने से अनुशासित रहते हैं पुलिसवाले


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपर्णा कुमार अपना अभियान पूरा कर शनिवार को नई दिल्ली वापस पहुंची। हवाई अड्डे पर कुमार के स्वागत में आइटीबीपी की महिला बैंड ने स्वागत धुन प्रस्तुत किया. साथ ही साथ फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन भी किया।


Also Read: Special: जब बारात में कार ले जाने के लिए सुलखान सिंह के पास नहीं थे पैसे, पिता से बोले- बैलगाड़ियां हैं न, आपकी बहू इसी से विदा करा लाएंगे


गृहमंत्री और यूपी सीएम ने दी बधाई

बता दें कि, आईपीएस अपर्णा कुमार की इस उपलब्धि पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विशेष तौर पर बधाई दी है। जानकारी के मुताबिक, अपर्णा कुमार 2002 बैच की यूपी काडर की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में देहरादून के आईटीबीपी की नॉर्दर्न फ्रंटियर में तैनात हैं।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )