केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का CM योगी को पत्र, कहा- आरक्षित पदों को सामान्य वर्ग से न भरे यूपी सरकार

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र (Letter) लिखकर इंटरव्यू के आधार पर मिलने वाली नौकरी में पिछड़े और दलित वर्ग की अनदेखी करने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि आरक्षित पदों को सिर्फ उन्ही वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों से भरने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसे अनिवार्य किया जाए, चाहे कितनी भी बार नियुक्तियां करनी पड़े।

अनुप्रिया का सीएम योगी से अनुरोध

सीएम योगी को लिखे पत्र में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कई बार ऐसा होता रहा है कि ओबीसी और एससी कोटे से कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिलता है तो इस पद को सामान्य श्रेणी की कैटिगरी में डाल दिया जाता है। हाल के दिनों में कुछ विश्वविद्यालय में ऐसा हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में इस पद को अन रिजर्व न किया जाए। इस पद को हर हाल में पिछड़े दलित कोटे से ही भरा जाए।

Also Read: CM योगी के बाद अब अमित शाह ने किया तलब, सुभासपा विधायक बेदी राम ने ओपी राजभर को फंसा दिया!

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यूपी सरकार की इंटरव्यू वाली नियुक्तियों में ओबीसी-अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को यह कहकर नौकरी नहीं दी जा रही कि वे योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह दिखा दिया जाता है कि नॉट फाउंड सूटेबल कैंडिटेट। इस तरह से नियुक्तियों से अनुसूचित जाति और जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को नौकरी नहीं दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि बाद में इन पदों को अनारक्षित घोषित किया जाता है और सामान्य वर्ग के लोगों को नौकरी दे जाती है। सरकार को इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इन वर्गों के उम्मीदवारों कोई आक्रोश ना पनप पाए। अनुप्रिया पटेल ने सीएम योगी से अनुरोध किया है कि चाहे कितनी भी जरूरी हो, लेकिन इन वर्गों के लिए आरक्षित नौकरियां किसी दूसरी को नहीं दी जाए या इन्हें अनारक्षित नहीं करार दी जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )