यूपी में बीजेपी के एक अहम सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) अलग होने की राह पर है. पार्टी की संरक्षक अनुप्रिया पटेल और अध्यक्ष आशीष पटेल ने गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से लम्बी मुलाकात. इस मुलाकात में दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा हुई. कहा जा रहा है कि 28 फ़रवरी को एनडीए से अलग होने और कांग्रेस संग गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है.
प्रियंका से मुलाक़ात के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा, ”20 फरवरी तक का समय दिया था. लेकिन बीजेपी को ऐसा लगता है अपने सहयोगियों से कोई लेना देना नही है. अब अपना दल स्वतंत्र है और हमने पार्टी की बैठक बुलाई है, जो निर्णय लिया जायगा उसी के अनुसार आगे काम करेंगे.” अनुप्रिया पटेल ने अलग चुनाव लड़ने के संकेत दिए है.
उन्होंने पुलवामा की घटना पर कहा कि मुझे लगता है जब देश के ऊपर इतना गंभीर हमला हुआ हो, ऐसे वक्त में हमे एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने के बजाय बैठकर मंथन करना चाहिए. सभी पार्टियो को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े होना चाहिए.
अपना दल के साथ बीजेपी की एक और सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) नाराज है. हालांकि बीजेपी का दावा है कि जल्द ही नाराजगी खत्म कर ली जाएगी. आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से अपना दल बीजेपी के साथ मिलकर दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी और दोनों सीटों पर उसे जीत मिली थी.
Also Read: मुलायम बोले- पार्टी में और लड़कियां लाओ, ज्यादा वोट मिलेगा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )