एआर रहमान ने 20 साल की उम्र में किया था धर्म परिवर्तन, हिंदू ज्योतिषी ने दिया था नया नाम, बेटी के बुर्का पहनने पर हुई थी आलोचना

आज 6 जनवरी है और आज ही के दिन सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) का जन्म साल 1967 में हुआ था. आज वो अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. ए आर रहमान एक हिंदू परिवार में जन्मे थे. उनका नाम दिलीप कुमार था. रहमान महज 9-10 साल के थे जब उनके पिता का निधन हो गया था. घर की जिम्मेदारी उनकी मां पर आ गई थी. तब उन्हें और उनके परिवार को एक पीर मिले जिन्होंने उनके दिमागी रूप से दुख से उभरने में मदद की.


रहमान और उनका परिवार उस पीर से हमेशा जुड़े रहे. जब रहमान 20 साल के हुए तब उनकी मां और उनका आकर्षण सुफी और इस्लामिक विचारधारा की ओर बढ़ने लगा. तभी उन्होंने धर्म परिवर्तन का फैसला किया. रहमान ने एक किताब में बताया है कि उनके परिवार पर किसी ने भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव नहीं बनाया था. धर्म बदलना दिल से आया फैसला था. 


ए आर रहमान: द स्पिरिट ऑफ म्यूजिक में ए आर रहमान ने बताया था कि उनका नया नाम एक हिंदू ज्योतिषी ने रखा था. ज्योतिष ने उन्हें अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम नाम का सुझाव दिया. उन्हें रहमान नाम पसंद आया और उन्होंने अपना नाम रहमान रख लिया. बाद में उनकी मां ने उन्हें रहमान के आगे अल्लाह राखा रखने का सुझाव दिया. तब से उनका नाम अल्लाह राखा रहमान पड़ गया.


एआर रहमान के इस्लाम अपनाने को लेकर अकसर चर्चाएं होती रहती हैं, लेकिन एक बार वह अपनी बेटी के हिजाब पहनने को लेकर ट्रोल हो गए थे. Slumdog Millionaire मूवी के म्यूजिक के लिए मिले ऑस्कर अवॉर्ड के 10 साल पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम में वह अपने बेटी के साथ आए थे. इस दौरान उनकी बेटी खतिजा रहमान ने एक इमोशनल स्पीच दी थी. कुछ लोग खतिजा की इस स्पीच की तारीफ कर रहे थे, तो सोशल मीडिया के एक वर्ग ने इसे लेकर एआर रहमान को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था.


इसके जवाब में ए आर रहमान ने बेटियों और पत्नी की नीता अंबानी के साथ एक तस्वीर शेयर की लेकिन यहां भी रहमान ट्रोल हो गए. तस्वीर में आप देख सकते हैं नीता के साथ रहमान की पत्नी और दोनों बेटियां भी दिखाई दें रही है. फोटो में रहमान की बेटी बुर्का पहने दिख रहीं हैं. रहमान ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि- ‘नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और सायरा. #freedomtochoose’.


इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद ट्विटर यूजर्स ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए. वहीं एक ट्विटर यूजर ने रहमान से पूछा कि “जब चेहरा ही नहीं दिखाना था तो बेचारी को फोटोशूट में क्यों शामिल किए हो भाई साहब. बस पूछ रहा हूं”


रहमान की फोटो पर एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि मुझे आश्चर्य है कि श्रीमती अंबानी इस बुर्के वाली को अगली मुलाक़ात में याद कैसे रखेंगी. इस दौरान कई स्तंभकारों ने ए आर रहमान की आलोचना की और कहा कि भारत में बच्चियों को किसी भी कारण से अपना चेहरा ढकने की आवश्यकता नहीं है. यह बेहद निराशाजनक है!


Also Read: एआर रहमान ने बताई इंडस्ट्री में काम न मिलने की वजह, कहा- बॉलीवुड माफिया गैंग मेरे खिलाफ फैला रहा अफवाह


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )