Bigg Boss के घर में मामूली सी बात पर हिंसा, अर्चना गौतम ने पकड़ा शिव ठाकरे का गला, छोड़ना पड़ा गया शो

बिग बॉस शो में कब किस बात पर झगड़ा हो जाए, इस बारे में कोई कुछ नहीं कह ही नहीं सकता. आज जारी हुए एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला है, जिस वजह सो सोशल मीडिया पर शो का नाम ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, जारी हुए प्रोमो में अर्चना गौतम ने लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे पर हाथ उठाया है. कहा जा रहा है कि झगड़े के दौरान अर्चना आगबबूला हो गई थीं और गुस्से में हाथापाई पर उतर आईं. इतना ही नहीं, अर्चना की वजह से शिव को चोट भी लग गई. जिसके बाद अर्चना को घर से बेघर कर दिया गया है.

इस बात पर हुई लड़ाई

जानकारी के मुताबिक, बुधवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान भी दोनों में गहमागहमी हुई. आने वाले एपिसोड में आपको इन दोनों के बीच सबसे बड़ी फाइट देखने को मिलेगी. दरअसल, घर में टिशू पेपर को लेकर ढिंढोरा मच जाता है. तब अर्चना टिशू पेपर निकालकर दे देती हैं. इस पर Nimrit Kaur Ahluwalia जब पूछती हैं कि उन्होंने टिशू पेपर इस तरह क्यों छुपाया है तो वह बोलती हैं कि उन्हें इसकी किचन में जरूरत पड़ती है. वहीं Tina Datta बौखला जाती हैं और अर्चना पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि अब क्या घर उनके हिसाब से चलेगा?

इसी बात पर अर्चना बोल देती हैं कि ठीक है, घुसाओ फिर. इसी शब्द को सुनकर शिव ठाकरे बीच में कूद पड़ते हैं और अर्चना से भिड़ जाते हैं. बात तब आगे बढ़ जाती है जब शिव ठाकरे, अर्चना पर कुछ पर्सनल कमेंट कर देते हैं. तब अर्चना कहती हैं कि उन्हें उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है. इस पर शिव किसी शख्स का नाम लेते हैं, जिस पर अर्चना आपा खो देती हैं और वह शिव ठाकरे पर हाथ उठा देती हैं.

शिव के गले पर आए निशान

शिव के गले पर चोट के निशान देखे गए. इसके बाद बिग बॉस ने दोनों को कंफेशन रूम में बुलाया. अर्चना-शिव के बीच हुई इस फिजीकल वॉयलेंस पर फैसला लेने का हक बिग बॉस ने शिव पर छोड़ा. शिव ने अर्चना को घर से बाहर करने का फैसला किया. फिर बिग बॉस ने घर के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अर्चना गौतम को निष्कासित करने का आदेश सुनाया. इस पूरे हंगामे पर वीकेंड का वार में सलमान खान क्या रिएक्ट करेंगे, देखने वाली बात होगी.

Also Read : BB16: गोरी नागोरी से कपड़े धुलवाने को लेकर साजिद खान पर भड़के ब्रॉयफ्रेंड सनी, सौंदर्या-गौतम पर लगाया ये आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )