BB 16: प्रियंका गांधी पर कमेंट से तिलमिलाई थी कांग्रेस नेता अर्चना गौतम, पकड़ लिया था शिव का गला

टेलिविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस के बीते एपिसोड में अर्चना गौतम ने लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे पर हाथ उठाया है. कहा जा रहा है कि झगड़े के दौरान अर्चना आगबबूला हो गई थीं और गुस्से में हाथापाई पर उतर आईं. अब इस पूरे मामले में एक ये भी बात सामने आ रही है कि शिव ठाकरे ने एक नाम बार बार लेकर अर्चना को उकसाया था. अब लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये नाम क्या था. तो खबरों की मानें तो ये नाम किसी और का नहीं बल्कि प्रियंका गांधी का है. आईये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

आखिर कौन हैं दीदी ?

जानकारी के मुताबिक, बीते एपिसोड में टिशू पेपर को लेकर हुई लड़ाई के दौरान शिव ने किसी ऐसे शख्स का नाम लिया कि अर्चना गौतम भड़क गईं. अब लोग पता लगाने में जुटे हुए हैं कि आखिर वो कौन हैं. जारी किए गए वीडियो में साफ सुनने में आ रहा है कि लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे ने किसी ‘दीदी’ का जिक्र किया था, जिनके जिक्र से अर्चना गौतम तिलमिला गईं.

अब दीदी का नाम सुनते ही लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर ये दीदी कौन हैं. ट्विटर पर ही लोग ‘दीदी’ के बारे में जानकारी निकालने में लग गए हैं. अगर अर्चना गौतम के पुराने इंटरव्यूज पर नजर डालें तो वो अक्सर इंटरव्यूज में प्रियंका गांधी को ‘प्रियंका दीदी’ कहकर बुलाती दिखी हैं.

बता दें कि, ऐसे कई मौके भी आए जहां प्रियंका गांधी द्वारा अर्चना गौतम का बचाव करते देखा गया. बिकिनी गर्ल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर अर्चना की खूब खिल्ली उड़ी थी, जिसपर प्रियंका गांधी उनके समर्थन में उतरी थीं. प्रियंका गांधी ने पलटवार करते हुए अर्चना गौतम के विरोधियों को जवाब दिया था. बस यहीं वजह है कि लोग ‘दीदी’ को प्रियंका गांधी से जोड़कर देख रहे हैं.

 

इसी मामले के बाद हुआ था बवाल

इसी पूरे मामले के बाद अर्चना ने शिव ठाकरे का गला पकड़ लिया था. शिव के गले पर चोट के निशान देखे गए. इसके बाद बिग बॉस ने दोनों को कंफेशन रूम में बुलाया. अर्चना-शिव के बीच हुई इस फिजीकल वॉयलेंस पर फैसला लेने का हक बिग बॉस ने शिव पर छोड़ा. शिव ने अर्चना को घर से बाहर करने का फैसला किया. फिर बिग बॉस ने घर के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अर्चना गौतम को निष्कासित करने का आदेश सुनाया. इस पूरे हंगामे पर वीकेंड का वार में सलमान खान क्या रिएक्ट करेंगे, देखने वाली बात होगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )