Home Entertainment Archita Phukan: AI से बनाए फेक फोटो-वीडियो से बदनाम हुईं अर्चिता फुकन,...

Archita Phukan: AI से बनाए फेक फोटो-वीडियो से बदनाम हुईं अर्चिता फुकन, एक्स बॉयफ्रेंड ने बना दिया ‘पॉर्न स्टार’

Archita Phukan

डिजिटल युग में जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जीवन को सुविधाजनक बना रहा है, वहीं इसके दुरुपयोग से गंभीर सामाजिक और मानसिक खतरे भी पैदा हो रहे हैं। असम की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल अर्चिता फुकन (Archita Phukan) के साथ हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है।

बॉयफ्रेंड ने जारी की इंटरनेट पर वीडियोस:

हाल ही में अर्चिता का एक आपत्तिजनक एआई-जनित फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच में सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह नकली था और इसे डीपफेक तकनीक से तैयार किया गया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि इस वीडियो को अर्चिता के पूर्व बॉयफ्रेंड प्रतीम बोराह ने बनाया और इंटरनेट पर फैलाया।

Also Read : Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी स्टार से संसद तक, रवि किशन ने 56 सालों में लिखी प्रेरणा की नई दास्तां

पुलिस ने प्रतीम बोराह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना से अर्चिता की सार्वजनिक छवि को भारी नुकसान हुआ और वे मानसिक तनाव का भी शिकार हुईं।

डिजिटल युग में सुरक्षा जरूरी:
इस मामले ने साइबर अपराध की नई चुनौती को उजागर किया है और बताया है कि आम लोगों को अब डिजिटल सुरक्षा के प्रति और अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

कैसे करें बचाव?

  • किसी भी संदिग्ध फोटो या वीडियो को बिना जांच साझा न करें।
  • हाई-रेजॉल्यूशन तस्वीरें सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर कम अपलोड करें।
  • फर्जी कंटेंट की स्थिति में तुरंत साइबर क्राइम सेल में शिकायत करें।
  • ट्रोलिंग या मानसिक दबाव की स्थिति में मनोवैज्ञानिक सलाह लेने से न हिचकें।

Also Read : ‘पंचायत 4’ की वेब सीरीज बनी मीम फैक्ट्री, लौकी बनी हीरोइन, विधायक का चश्मा बना नया डांस स्टेप

शिकायत कहां करें?

भारत सरकार की वेबसाइट: www.cybercrime.gov.in

नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कर सकते हैं।

राज्य की महिला हेल्पलाइन और साइबर सेल से संपर्क किया जा सकता है।

अर्चिता फुकन का मामला इस बात की चेतावनी है कि तकनीक का दुरुपयोग व्यक्तिगत आज़ादी और प्रतिष्ठा को खतरे में डाल सकता है। ऐसे में सख्त कानून, सामाजिक जागरूकता और तकनीकी समझ ही इसका प्रभावी समाधान हो सकते हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.

Secured By miniOrange