इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के डॉक्टर आरिफ अल्वी अब पाकिस्तान के 13वें राष्ट्रपति हैं. 69 वर्षीय डॉक्टर अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार एतजाज हसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के समर्थन वाले फजल-उर-रहमान को शिकस्त दी है. दिलचस्प बात यह है कि डॉक्टर आरिफ अल्वी जो कि एक डेंटिस्ट हैं, उनके पिता डॉक्टर हबीबउर रहमान अल्वी भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के डेंटिस्ट रह चुके हैं.
पीटीआई की वेबसाइट पर डॉक्टर अल्वी का जो जीवन परिचय दिया गया है, उसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि उनके पिता नेहरु से किस तरह से जुड़े थे. डॉक्टर अल्वी के परिवार के पास आज भी नेहरु की ओर से लिखी चिट्ठियां भी हैं. डॉक्टर अल्वी के पिता का जिन्ना के परिवार से भी गहरा नाता था. उनके पिता को जिन्ना की बहन ने एक खास का ट्रस्टी भी बनाया था. डॉक्टर अल्वी का पूरा नाम डॉक्टर आरिफ उर रहमान अल्वी है और उनका जन्म सन् 1947 में कराची में ही हुआ था. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची जाकर बस गया था.
Also Read: पाकिस्तान में भारतीय गाना गुनगुनाने पर महिला को मिली सजा, वेतन-भत्ते रुके
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )