मशहूर डायरेक्ट एकता कपूर अपनी एक वेब सीरीज की वजह से मुश्किलों में फंसती जा रही हैं. दरअसल, पिछले वर्ष एकता कपूर की एक बेव सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक सीन्स को लेकर बिहार के बेगूसराय कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. इस सीन्स में भारतीय जवान और उनकी पत्नी को गलत तरीके से दिखाया गया है. जिसके बाद अब जाकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
इस मामले से जुड़ा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, मामले में एक भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार ने एक साल पहले बिहार के बेगूसराय कोर्ट में केस दर्ज कराया था. शंभू कुमार का कहना था कि उन्हें इस सीरीज में दिखाए गए सीन्स ने काफी आहत किया था. भारतीय सैनिक खुद को खतरे में रखकर देश की सेवा करते हैं. ऐसे में उन्हें सम्मान की नजरों से देखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो उल्टा ही हो रहा है. सीरीज में भारतीय जवान और उनकी पत्नी को गलत तरीके से दिखाया गया है.
हालांकि मामले में विवाद बढ़ने के बाद एकता कपूर ने कहा कि इस मामले में जानकारी मिलते ही उन्होंने वेब सीरीज से इस सीन को घटवा दिया था. इसके साथ ही एकता ने अपनी गलती मानते हुए लोगों से माफी भी मांगी थी.
अब जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट
इसी को लेकर बिहार के बेगूसराय में एकता कपूर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. बेगूसराय कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को समन भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए थे. अब जाकर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ बेगूसराय न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.