कुछ ही समय पहले ट्विटर पर #Arrest मुनमुन दत्ता ट्रेंड हुआ था, जिसकी वजह थी कि अभिनेत्री ने अपने वीडियो में एक जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया था। इसके बाद अब हाल ही में युविका चौधरी ने अपने ब्लॉग में उसी जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया। जिसके बाद ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड करने लगा। हालांकि ट्विटर पर ट्रेंड होने के बाद ही युविका चौधरी और उनके पति प्रिंस नरूला ने माफी मांगी है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में युविका कहती हैं, ‘हमेशा व्लॉग जब भी मैं बनाती हूं क्यों भं.. की तरह मैं आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आप को ढंग से दिखा सकूं। और ये (प्रिंस नरूला) मुझे तैयार होने का टाइम भी नहीं देते। वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया।
युविका के इस वीडियो के बाद ट्विटर पर उन्हें आईपीसी की धारा 153A के तहत गिरफ्तार करने की मांग उठ रही है। ट्विटर पर कुछ यूजर का कहना है कि ऐसे लोगों की छोटी मानसिकता के चलते ही समाज से जाति से जुड़े भेदभाव खत्म ही नहीं हो पाते। कुछ ही देर में ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary ट्रेंड करने लगा था।
ट्रेंड होते ही मांगी माफी
जिसके बाद एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) ने अपने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली और उन्होंने लिखा ‘मुझे इस शब्द का मतलाब नहीं पता था, जो अपने हाल ही में अपने एक वीडियो ब्लॉग में इस्तेमाल किया था। मैं किसी को अपने शब्दों से अपमान नहीं करना चाहती थी और मैं इसके लिए आपसे माफी मांगती हूं, उम्मीद है आप समझेंगे…आप सबको ढ़ेर सारा प्यार।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )