VIDEO: कल्लू और शिल्पी का ये गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, आप भी थिरकने लगेंगे

बॉलीवुड: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों लगातार काम होता दिखाई दे रहा है, इन दिनों कई भोजपुरी फिल्में और गानों ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. इसी बीच भोजपुरी सिंगर, एक्टर अरविंद अकेला कल्लू जो पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं, इनका नया गाना ‘मुअनी हो डाड के दरद से’ रिलीज हुआ है, इस गाने में उनके साथ शिल्पी राज नजर आ रही हैं.


इस वीडियो की खास बात यह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज़ होने के बाद से इस पर 13 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आपको बता दें, अरिवंद अकेला कल्लू इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जब प्यार केहू से हो जाला’ की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में प्रेमी प्रेमिका का किरदार कल्लू और यामिनी सिंह निभा रहे हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर इश्क में नादानियां करते हुए दिखेंगे. यह फिल्म फुल एंटरटेनिंग सिनेमा है, जो कि सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आने वाली है.



Also Read: PHOTOS: चाहत खन्ना की बोल्ड तस्वीरों ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान, हॉट अदा पर फिदा हुए फैंस


भोजपुरी इंडस्ट्री में अरविंद अकेला कल्लू और यामिनी की जोड़ी काफी रोमांटिक जोड़ी मानी जाती है जो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद की जाती है. इन दोनों की जोड़ी की ट्यूनिंग भी काफी अंडरस्टैंडिंग है जो लोगों को खूब लुभाती है. भारत फिल्म आर्ट्स के बैनर तले बन रही फिल्म की निर्मात्री पद्मिनी सिंह, निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, लेखक वीरू ठाकुर, संगीतकार ओम झा, साजन मिश्रा हैं जबकि इसका छायांकन फिरोज खान, नृत्य प्रसून यादव, मारधाड़ प्रदीप खड़का और कला निर्देशक संजय हैं.


Also Read: PHOTOS: रील से कहीं अधिक रियल लाइफ में हॉट हैं ये TV एक्ट्रेस, तस्वीरें देख हो जाएंगे फिदा


Also Read: PHOTOS: शमा सिकंदर ने फ्लोरोसेंट ग्रीन स्विमसूट में ढाया कहर, आपने देखीं तस्वीरें ? 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )