अरविंद केजरीवाल ने खाली कुर्सियां देखकर कैंसल की सभा, फफक-फफककर रोने लगा सम्मेलन का आयोजक

भारत की राजधानी दिल्ली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब भी भाषण देते हैं तो उनकी अनूठी शैली जनता को खूब हंसाती है और लोग तालियां बजाते हैं. लेकिन, हरियाणा के भिवानी में केजरीवाल का मामला एकदम उल्टा हो गया. जिससे कि केजरीवाल से दु:खी होकर सम्मेलन के आयोजक महोदय फूट-फूटकर बच्चों की तरह रो पड़े और उनके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे.


Also Read: बीजेपी की हुंकार रैली पर बब्बर की दहाड़, बोले- ‘गला ख़राब न करें अमित शाह’


ये था पूरा मामला

बुधवार को हरियाणा के भिवानी की नई अनाज मंडी में अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसके आयोजक दयानंद थे. इसमें केजरीवाल को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. लेकिन ऐन मौके पर कुर्सियां खाली होने की जानकारी लगने पर केजरीवाल ने आने से मना कर दिया. बस फिर क्या था, सम्मेलन के आयोजक दयानन्द गर्ग को 440 वोल्ट का ऐसा झटका लगा कि वे बच्चों की तरह रो पड़े. सम्मेलन रद्द होने के बाद आयोजक ने रोते हुए बताया कि उन्होंने सभा के लिए ब्याज पर पैसा उधार लिया था. केजरीवाल के न आने से उनका पैसा डूब गया. जिससे उनके सम्मान को ठेंस पहुंची है. इसके बाद दयानन्द गर्ग सभास्थल पर ही धरने पर बैठ गए. बताया जाता है कि पिछले 15 दिनों से इस आयोजन की तैयारियां चल रही थीं. आयोजक दयानंद गर्ग घर-बार की फिक्र छोड़कर तन-मन और धन से सभा को सफल बनाने में जुटे हुए थे, लेकिन उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया. ऊपर से सिर पर कर्ज भी आ गया.


Also Read: यूपी: योगी सरकार ने कर्मचारियों से मांगा एक दिन का वेतन, आवारा गोवंश के लिए बनेगी गौशाला


केजरीवाल ने मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा

सम्मेलन के आयोजक दयानंद ने कहा कि केजरीवाल ने उन्हें मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा. सम्मेलन के लिए उन्होंने परिवार तक को समय नहीं दिया. उनकी 6 साल की बेटी 10 दिनों से एक पैंसिल लाने की मांग कर रही थी, लेकिन वे उसे टालते रहे. उधर, पार्टी के प्रवक्ता जतिन राजा ने सफाई दी कि यह पार्टी का प्रोग्राम नहीं था और तैयारियां भी पूरी नहीं हुई थीं. सीएम केजरीवाल को दोपहर 2 बजे दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के ऑडिट से संबंधित मीटिंग में पहुंचा था.


Also Read: थरूर के बाद अब राज बब्बर ने किया सीएम योगी पर हमला, बोलें- ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई…


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )