महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कोरोना की दूसरी डोज़ (Corona Vaccine) लगवाने के बाद एक अजीब दावा किया है, बुजुर्ग का कहना है कि दूसरी डोज़ लगवाने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति (body has become a magnet) पैदा हो गई है. इस वजह से अब उनके शरीर पर स्टील के बर्तन बड़ी ही आसानी के साथ चिपक रहे हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे कोई चुम्बक लोहे की चीजों से चिपक जाता है. इस चीज को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है. जिसमें साफ दिखाई पड़ता है कि उनके शरीर से चम्मच, छोटी प्लेट और घर में इस्तेमाल की जाने वाले वाले बर्तन शरीर से चिपके हुए हैं.
जांच के आदेश
दरअसल, ये खबर जबसे लोगों के सामने आई है लोग विश्वास ही नहीं कर रहे थे. इस मामले में अब महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में क्या सच्चाई है, उसकी जानकारी सभी को होनी चाहिए. इसके पीछे कोई चिकित्सीय कारण है या कुछ और यह सच जल्द सामने आना चाहिए. इसलिए हमने इस मामले की जांच का आदेश दिया है.’
हैरान हैं डॉक्टर्स
परिवार ने इस घटना का वीडियो बनाया और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी. प्रशासन की ओर से भी डॉक्टर्स की एक टीम बुधवार को यहां जांच के लिए पहुंची और वे भी इसे देख हैरत में पड़ गए. अरविंद सोनार की जांच करने पहुंचे डॉ अशोक थोरात ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है. यह रिसर्च का विषय है और अभी इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगा. फिलहाल हम इसकी रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार को भेजेंगे और उनके निर्देश के मुताबिक काम किया जायेगा.
शुरू में परिवार को लगा पसीने के करण हुआ है ऐसा
नासिक के शिवाजी चौक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को कोवीशील्ड की दोनों डोज पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उनके शरीर में यह पावर आई है. पहले परिवार को ऐसा लगा कि शायद पसीने की वजह से उनकी बॉडी में यह चिपक रहा है, लेकिन कई बार ऐसा होने पर उन्हें उनकी धारणा भी बदलने लगी.
यूट्यूब पर देखा था वीडियो
अरविंद सोनार के बेटे बताते हैं कि उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें दिल्ली का कोई शख्स यह बता रहा था कि कोरोना की सेकंड डोज़ लेने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई है यह वीडियो देखकर मैंने भी अपने मम्मी पापा से कहा कि इसे एक बार ट्राई करके देखना चाहिए. जब हमने सिक्के, चम्मच,प्लेट जैसी चीजों को पापा के शरीर से लगाया तो वह सारी चीज उनके शरीर पर चिपक गई. इस घटना से अब पूरा परिवार हैरान है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर शरीर में इतनी बड़ी मात्रा में चुंबकीय शक्ति कैसे पैदा हुई है. हालांकि डॉक्टरों के पास भी इसका कोई जवाब नहीं है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )