अयोध्या (Ayodhya) मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से पूरा देश संतुष्ट है. लेकिन, एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) अब भी पुराना राग छेड़े हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार को अपना एक इंटरव्यू साझा करते हुए कहा ‘मुझे अपनी मस्जिद वापस चाहिए’. ज्ञात हो कि अयोध्या के दशकों पुराने विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को अपना फैसला सुनाया. फैसले में जहां विवादित जमीन राम लला के मंदिर के लिए सौंप दी गई और मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही गई.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले से असंतुष्टि जताते हुए कहा था कि ‘मैं इस फैसले से संतुष्ट नहीं हूं. साथ ही मुस्लिम पक्ष को 5 एकड़ जमीन देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ओवैसी ने ये कहकर मानने से इंकार कर दिया कि हम खैरात की जमीन नहीं ले सकते’. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह उनका निजि विचार है. मगर सुन्नी वक्फ बोर्ड को इसका फैसला लेना है कि वह इस जमीन के प्रस्ताव को मानते हैं या नहीं.
Also Read: ‘चौकीदार चोर है’ पर राहुल को माफी के साथ चेतावनी, कहा- बोलने से पहले बरतें सावधानी
बीते 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने अयोध्या पर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कह दिया कि अयोध्या की विवादित ढांचे वाली जमीन पर मंदिर बनेगा. वहीं इसके बादले मस्जिद के लिए मुस्लिमों को सरकार 5 एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी. फैसले के बाद शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा और सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी गई.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )