यदि समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून तत्काल नहीं बनाया गया तो भारत 2047 से पहले ही पाकिस्तान बन जाएगा’

देश में तेजी से बढ़ रही जनसँख्या को लेकर बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय (Ashwini Upadhyay) का बड़ा बयान सामने आया है. उपाध्याय ने इसके रोकथाम के लिए तत्काल जनसँख्या नियंत्रण क़ानून (Population Control Law) बनाने की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने सामान नागरिक संहिता लागू करने की दरख्वास्त भी की है. उपाध्याय ने दावा किया कि अगर अगर सामान नागरिक संहिता और जनसँख्या नियंत्रण क़ानून तत्काल लागू नहीं किया तो भारत 2047 से पहले ही पाकिस्तान बन जाएगा.


अश्विनी उपाध्याय ने मंगलवार को यूपी के प्रतापगढ़ थाने के चिन्हित टॉप 10 अपराधियों की सूची शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “थाना स्तर पर चिन्हित टॉप 10 अपराधियों का विवरण ध्यान से पढ़िए. पिता ने #जनसंख्याविस्फोट किया और बच्चे बम विस्फोट कर रहे हैं. यदि #समानशिक्षा #समाननागरिकसंहिता के साथ-साथ #जनसंख्यानियंत्रणकानून तत्काल नहीं बनाया गया तो भारत 2047 से पहले ही पाकिस्तान बन जायेगा #UCC”



बता दें कि जनसँख्या विस्फोट आज देश के लिए सबसे बड़ी समस्या है. अश्विनी उपाध्याय जनसंख्या नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर चुके हैं. उपाध्याय के मुताबिक़ हमारे देश की जनसंख्या सवा सौ करोड़ नहीं बल्कि डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा है, और हम चीन से बहुत आगे निकल चुके हैं. उनके मुताबिक देश में 122 करोड़ लोगों के पास आधार है, लगभग 20 प्रतिशत अर्थात 25 करोड़ लोग बिना आधार के हैं और तथा लगभग 5 करोड़ बंगलादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिये अवैध रूप से रहते हैं. भारत की कृषि योग्य भूमि दुनिया की मात्र 2 प्रतिशथ है, पीने योग्य पानी मात्र 4 प्रतिशत है और जनसंख्या दुनिया की 20 फीसद है. उन्होंने कहा कि यदि चीन से तुलना करें तो भारत का क्षेत्रफल चीन का लगभग एक तिहाई है और जनसंख्या वृद्धि की दर चीन की तीन गुना है. चीन में प्रति मिनट 11 बच्चे पैदा होते हैं और भारत में प्रति मिनट 33 बच्चे पैदा होते हैं.


Also Read: ‘मुलायम सरकार ने अगर मुख्तार अंसारी पर लगाया होता POTA तो नहीं होती BJP विधायक कृष्णानंद राय की हत्या’, पूर्व डीजीपी बृजलाल का दावा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )