भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के महामुकाबले का पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का महामुकाबला श्रीलंका के कोलंबो शहर में 10 सितंबर को दोपहर के 3 बजे से खेला जाएगा। इस बीच खबर सामने आई है कि अगर यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो उसके लिए एक रिजर्व डे (Reserve Day) होगा।
जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान बनाम भारत के एशिया कप सुपर 4 मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो शहर में 10 सितंबर को बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
Also Read: वर्ल्ड कप में ‘INDIA’ नहीं ‘भारत’ के नाम से खेलेगी टीम!, वीरेंद्र सहवाग की BCCI से मांग
अगर भारत और पाकिस्तान का ये सुपर-4 मैच बारिश के कारण 10 सितंबर को अधूरा रह जाता है तो इसे 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन पूरा किया जाएगा। वहीं, 11 सितंबर को अगर भारत का मैच रिजर्व डे के दिन पूरा हुआ तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी आ सकती है, क्योंकि उनका अगला ही मैच श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर को इसी मैदान पर होना है।
Also Read: World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और इन चेहरों को मिला मौका
ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आराम करने का पर्याप्त समय नहीं मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान सुपर-4 मैच के दिन 10 सितंबर को बारिश होने के 90 प्रतिशत चांस हैं। एशिया कप 2023 में बुधवार को पाकिस्तान ने सुपर-4 के पहले ही मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया है।