एशिया कप 2025: क्रिकेट, देशभक्ति और राजनीति की टकराहट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीत के बाद भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने एक दिल छू लेने वाला कदम उठाया। उन्होंने घोषणा की कि इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी मैच फीस भारतीय सेना को देंगे। यह एलान उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीतने के तुरंत बाद किया। भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान का संदेश  

फाइनल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैं इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मैचों की अपनी फीस भारतीय सेना को देना चाहता हूँ।’ हालांकि, मैच के पुरस्कार समारोह में भारतीय टीम ने पदक और ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया, जिससे दर्शकों और खिलाड़ियों में थोड़ी निराशा देखने को मिली।

Also Read- ‘मैदान कोई भी हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा…’, पाकिस्तान की हार पर बोले सीएम योगी, अखिलेश यादव ने भी दी बधाई

सौरभ भारद्वाज का तीखा हमला 

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने क्रिकेटर और भारतीय कफ्तान सूर्यकुमार यादव को चैलेंज किया और कहा, अगर तुम्हारी औकात है और तुम्हारे BCCI और ICC की औकात है तो तुम्हें चुनौती देते हैं कि जितना पैसा तुमने ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से कमाया है, एडवरटाइजर्स से कमाया है, और इस क्रिकेट के पूरे धंधे में कमाया है, वो शहीदों की विधवाओं, उन 26 औरतों को दे दो। हम भी मान लेंगे कि तुमने डेडिकेट किया है।

भगत सिंह की चेतना और जनता का हौसला

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भगत सिंह की चेतना आज भी लोगों के दिलों में जीवित है और हमें जेल का डर नहीं होना चाहिए। आप नेता जितेंद्र सिंह शंटी ने भी कहा कि भगत सिंह ने गुलामी को सबसे बड़ा अभिशाप बताया और “इंकलाब जिंदाबाद का नारा देकर हमें आज भी प्रेरित किया।

Also Read- ‘Pakistan के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं…’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का सख्त रुख

आम आदमी पार्टी का संदेश और सराहना

वहीं, आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा कि चाचाहे क्रिकेट का मैदान हो या युद्ध का मैदान, भारत जानता है कि प्रदर्शन कैसे करना है। उन्होंने टीम इंडिया की इस शानदार जीत की भी तारीफ की और इसे ‘ऑपरेशन तिलक’ की तरह यादगार बताया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)