Asia Cup से श्रीलंका हुआ बाहर, फैंस ने उडाया जमकर मज़ाक

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप का पहला मुकाबला हारने के बाद श्रीलंका को मालूम था कि यहां बने रहने के लिए उसे सोमवार को अबूधाबी में ग्रुप-बी के मुकाबले में अफगानिस्तान को हराना आसान नहीं होगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही। अफगानिस्तान के युवा जांबाजों ने श्रीलंकाई शेरों का शिकार करके उन्हें एशिया कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

 

Image result for sri lanka team in asia cup 2018

 

Also Read: Asis cup 2018: वसीम अकरम ने सचिन तेंदुलकर का उड़ाया मजाक, कहा- मम्मी को बताकर आये होना

 

https://twitter.com/UsmanKhShinwari/status/1041760246002327552

अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमत शाह के 72 और अहसानुल्लाह जनत के 45 रन की बदौलत 50 ओवर में 249 रन बनाए। जवाब में राशिद खान और मुजीब-उर-रहमान जैसे विश्व के शीर्ष स्पिनरों के सामने श्रीलंका के बल्लेबाज टिक नहीं सके और 41.2 ओवर में 158 रन पर टीम ऑलआउट हो गई। नतीजतन, पांच बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका 91 रन से मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान की यह श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में पहली जीत है जबकि उसने वेस्टइंडीज को पांच मैचों में तीन बार, वहीं बांग्लादेश को पांच मैचों में दो बार शिकस्त दी है। इसके अलावा एशिया कप के इतिहास में यह श्रीलंका की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है।

 

Also Read: माउंट एल्ब्रुस से स्कीइंग कर नीचे उतर भारत की बेटी ने रचा इतिहास

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )