हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देर रात एक पार्क में झूला अपने आप चल रहा है। इस वीडियो को यूपी पुलिस के एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने भी शेयर किया। जिस पर आज झांसी पुलिस ने भी फिरकी लेते हुए उन्हें फेक न्यूज अलर्ट का नोटिस भेज दिया। इसी के साथ झांसी पुलिस ने इस वीडियो की हकीकत से भी लोगों को रूबरू कराया है। आइए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा माजरा।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि, ये है फिटनेस फ्रीक भूत? झांसी पुलिस को ओपन जिम में एक भूत से एक्सरसाइज़ करने की टिप मिली। इन शरारती तत्वों को भूतवाले लॉकअप में जल्द स्वागत किया जाएगा।
Also read: मैनपुरी: न मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सामूहिक नमाज पढ़ने को इकट्ठा हुए लोग, 12 गिरफ्तार
झांसी पुलिस ने किया ट्वीट
इसके जबाव में झांसी पुलिस ने भी उन्हें फेक न्यूज अलर्ट का नोटिस दे दिया। दरअसल, झांसी पुलिस ने राहुल श्रीवास्तव के ट्वीट को मेंशन करते हुए लिखा कि इस झूले में अधिक ग्रीस लगे होने से एक बार हिला देने पर कुछ सेकंड तक हिलता रहता है।किसी शरारती तत्व ने झूला हिलाकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है।पुलिस ने जाँच की और झूले को हिलाकर उसका वीडियो बनाया है।पुलिस शरारती तत्व को तलाश रही है।भूत की बात अफ़वाह है #Fakenewsalert
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )