यूपी पुलिस के अफसर अपनी हरकतों की वजह से लगातार सुर्खियों में आ जाती है. दरअसल, 27वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक ने अपने अधीनस्थों को ध्यान में रखते हुए पीएसी कर्मचारियो के लिए अनुशासन में रहने के लिए एक आदेश जारी किया है. इस आदेश की कॉपी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसके चलते लोग मामले में सवाल उठा रहे है. वहीं दूसरी तरफ पीएसी के सेनानायक ने इसे एक दम सही आदेश बताया है.
चिट्ठी में लिखा ये
पीएसी के सहायक सेनानायक की तरफ से जारी चिट्ठी में लिखा है, कि ‘प्रायः देखने में आया है कि प्रशासनिक भवन एवं वाहिनी/अनावासीय परिसर में साइकिल तथा मोटरसाइकिल से आवागमन के दौरान उच्चाधिकारियों को रुक कर अभिवादन न करते हुए अपने गंतव्य को प्रस्थान कर जाते हैं. ये स्वेच्छाचारिता और अनुशासनहीनता का परिचायक है. अतः आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि प्रशासनिक भवन एवं वाहिनी आवासीय/अनावासीय परिसर में साइकिल तथा मोटरसाइकिल से आवागमन के दौरान उच्चाधिकारियों को रुक कर अभिवादन न करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी.’ ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है.
पीएसी के सेनानायक ने दिया बयान
इस मामले में जब 27वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक मनीराम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस पत्र में कुछ अनुचित नहीं दिख रहा है. उन्होनें कहा कि अनुशासनहीनता को रोकने के लिए यह आदेश दिया गया है. इसे जारी करने वाले अधिकारी की कोई गलत मंशा नहीं है.
Also Read : UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 23 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव