सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में गड़बड़ी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने किया 14 लोगों को गिरफ्तार

सहायक शिक्षक भर्ती 2019 में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग की नई नींद उड़ गई है. एसटीएफ ने अभी तक इस मामले में लिप्त 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. नेशनल इन्टर कालेज लखनऊ से सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली होने की सुचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ और प्रयागराज से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें लखनऊ में 9 और प्रयागराज से 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

 

Also Read: छात्र ने एजुकेशन से जुड़ा सवाल पूछा तो भड़क गए शिक्षा मंत्री, बोले- गिरफ्तार करो इसे

 

लखनऊ में ये गिरफ्तारी नेशनल इंटर कालेज से हुई. इसमें सरगना समेत 2 अभ्यर्थी, 5 कक्ष निरीक्षक, 1 कॉलेज स्टाफ गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं प्रयागराज से 2 अभ्यर्थी, 2 साल्वर और एक दलाल गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ लखनऊ और प्रयागराज यूनिट ने इस आपरेशन का अंजाम दिया. प्रयागराज में साल्वर्स गैंग का सरगना नागेंद्र सिंह भी गिरफ्तार हुआ है.

 

Also Read: 7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हर साल मिलेगी इतनी छुट्ठियां

 

नेशनल इन्टर कालेज पर गिरी गाज

 

यहां एसटीएफ ने झूसी के सरोज विद्याशंकर इंटर कालेज से एक अभ्यर्थी और एक साल्वर, करेली के सहारा गर्ल्स इंटर कालेज से एक अभ्यर्थी और एक साल्वर गिरफ्तार किया है. दरअसल एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि नेशनल इन्टर कालेज लखनऊ में हो रही सहायक अध्यापक की भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. इस सूचना पर एसटीएफ ने लखनऊ में नेशनल इन्टर कालेज पर दबिश दी और 9 लोगों को गिरफ्तार किया. जांच जारी है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )