3 साल पहले ही बता दिए थे UP Election के परिणाम, पहले भी हैरान कर चुकी हैं इस शख्स की भविष्यवाणियां

पीएम मोदी के नाम और सीएम योगी के काम पर यूपी की जनता की मुहर लग गई है, विधानसभा चुनाव में 273 सीटें जिताकर भाजपा गठबंधन को प्रदेश की सत्ता सौंप दी हैं. हमें और आपकों इसकी जानकारी बीती 10 मार्च को हुई लेकिन कोई शख्स ऐसा भी है जो चुनाव परिणाम बुहत पहले ही जानता था, 1,2 या 3 महीने नहीं बल्कि करीब 3 साल पहले ही यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत की भविष्यवाणी कर दी गई थी. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि एस्ट्रोलोजर और राजनीतिक विश्लेषक विमल सिंह (Astrologer Vimal Singh) हैं.

विमल सिंह ने तकरीबन 3 साल पहले दैनिक अंग्रेजी समाचारपत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए अपने इंटव्यू में ही उत्तर प्रदेश में विपक्षी एकता के धराशायी होने और भाजपा सरकार आने की बात कही थी. यूपी के सियासी इतिहास पर नजर डालें तो नोएडा जाने, आगरा के सर्किट हाउस में रूकने, 1985 से जो दल सत्ता में आता है वह दोबारा अपनी ताजपोशी नहीं करा पाता, जो मुख्यमंत्री एक्सप्रेस-वे बनवाता वह दोबारा नहीं चुना जाता जैसे तमाम मिथकों के बीच सीएम योगी की सत्ता में वापसी की भविष्यवाणी करना अपने आप में हैरान कर देने वाली बात है.

बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब विमल सिंह की कोई भविष्यवाणी सच साबित हुई हो, इससे पहले भी भविष्य बताकर वे लोगों को चौंका चुके हैं. 2004 में कांग्रेस की जीत, अमेरिका पर आतंकवादी हमला, राष्ट्रपति चुनाव मेें बुश की जीत, मनमोहन सिंह का प्रधानमंत्री बनना ये सभी भविष्यवाणियां समय से 3-4 साल पहले की गईं थीं जो कि आगे चलकर सच साबित हुईं. विमल सिंह के ये प्रेडिक्शन राष्ट्रीय अखबारों में भी छपे थे, जिसके चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

वहीं अपनी इन भविष्यवाणियों को लेकर विमल सिंह का कहना है कि, “मैने 13 साल से ही भविष्यवाणियां करना शुरू कर दिया था. पहले अपने घर परिवार के लोगों के भविष्य को लेकर कुछ बातें कहीं जो कि सच साबित हुईं”. उनका कहना है कि, “मुझे खुद नहीं मालूम कि यह सब कैसे कर लेता हूं. शायद यह अंत: प्रेरणा से ही होता है.”

Also Read: बरेली: सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम की जीत पर समर्थकों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, VHP ने 33 लोगों के खिलाफ दी नामजद तहरीर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )