‘आने दो जेल में, तीनों शूटरों को नहीं छोड़ूंगा’, पिता और चाचा की हत्या पर बौखलाया अतीक का बेटा अली

अतीक अहमद और अशरफ अहमद (Atiq Ahmed and Ashraf Ahmed) की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने के बाद अब नैनी जेल में बंद अतीक अहमद का बेटा अली (Atiq Ahmed son Ali) बौखला गया है. बताया जा रहा है कि छोटे भाई असद के एनकाउंटर के बाद पिता और चाचा की हत्या के बाद उसने तीनों शूटरों को छोडूंगा नहीं यह कहते हुए हिसाब चुकता करने की धमकी दी है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से तीनों शूटरों को प्रयागराज से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

बता दें कि अली अहमद के नैनी जेल में घायल होने की खबर तक आई थी. हालांकि जेल प्रशासन ने इसका खंडन करते हुए अली के पूर्ण स्वस्थ्य होने की बात कही है. रिपोर्ट्स के अनुसार अली नैनी जेल में है. अतीक और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए सनी, लवलेश और अरुण को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक अतीक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से ही अली बौखलाया हुआ है. सोमवार को नैनी जेल में अली अहमद की बौखलाहट की खबरें आती रहीं. उसके दीवार में सिर मार लेने की भी खबर थी, लेकिन जेल प्रशासन ने इसे अफवाह करार दिया और अली के पूरी तरह से स्वस्थ बताया है. जानकारी के मुताबिक बौखलाहट में अली अहमद जेल के अंदर चिल्ला रहा था और कह रहा था कि तीनों शूटरों को छोडूंगा नहीं. वह कह रहा था कि आने दो यहीं उनका हिसाब किताब करूंगा.

पुलिस के अनुसार हत्याकांड के बाद घटनास्थल से तीन पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और अन्य सामान मिला है. तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आये थे और घटना को अंजाम दिया गया. तीनों आरोपियों ने हत्या को उस वक्त अंजाम दिया जब माफिया अतीक अहमद और अशरफ को मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था. वहीं हत्या का पूरा वीडियो सार्वजनिक है, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर जाते हैं. वहीं अब हत्या के बाद अतीक अहमद का बेटा अली काफी उदास है. पिता की मौत से आहत अली के जेल में चीखने-चिल्लाने की खबर सामने आ रही है.

Also Read: प्रयागराज: नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक का बेटा अली पूरी तरह स्वस्थ, सरकार ने जारी किया बयान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )