अतीक अहमद के बेटे असद (Atiq Ahmed son Asad Ahmed) का एक बिल्डर के साथ ऑडियो वायरल (Builder Mohammed Muslim Audio Viral) हो गया है. इस ऑडियो में बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को असद धमका रहा है और उससे एक करोड़ रुपए की मांग कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये बातचीत 9 जनवरी को हुई थी. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने असद को 80 लाख रुपए दिए थे और सूत्रों के मुताबिक, उमेश पाल मर्डर केस में 80 लाख रुपए का इस्तेमाल किया गया था. गौरतलब है कि अतीक अहमद की हत्या के कुछ दिन पहले पुलिस ने असद अहमद को एक एनकाउंटर में मार गिराया था.
क्या है वायरल ऑडियो में ?
इसकी शुरुआत अतीक की धमकी से शुरू होती है. अतीक ने जनवरी 2023 में बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को धमकी दी थी और पैसे का इंतजाम कर उसे असद के हाथों में देने के लिए कहा था. इसके बाद 9 जनवरी 2023 को असद ने उसी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को फोन किया था. लेकिन पहली बार में बिल्डर ने फोन नहीं उठाया था. इसके बाद असद ने उसी बिल्डर को धमकी भरे मैसेज करने लगा था. इसके बाद तुरंत उस बिल्डर ने फोन उठाया. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू होती है. यानी माफिया अतीक के बेटे असद और उस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम में.
असद ने उस बिल्डर से कहा कि उसे पैसों की जरूरत है. एक बार वो उसके भाई उमर से मुलाकात करे. असद ने मोहम्मद मुस्लिम से कहा कि जेल चलो मेरे भाई उमर से मिलो. असद कहता है कि 5 तारीख को उमर भाई पेशी पर आ रहे हैं टाइम निकाल कर उमर भाई से मिलो. मोहम्मद मुस्लिम कहता है कि कचहरी में हमें न बुलाओ. तो असद कहता है फिर जेल में चलो फिर. मोहम्मद मुस्लिम जब बात नहीं मानता तो असद कहता है वो कहावत है न खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है.
उत्तर प्रदेश-
असद और मोहम्मद मुस्लिम की बातचीत का ऑडियो वायरल- pic.twitter.com/dhSYTfM6BQ
— Gaurav Singh Sengar (@sengarlive) April 18, 2023
कौन है मोहम्मद मुस्लिम
साल 2022 में धूमनगंज थाने में दो FIR दर्ज हुई थीं. एफआईआर नंबर 290 में मोहम्मद मुस्लिम अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ के साथ सह आरोपी है. एफआईआर नंबर 287 में मोहम्मद मुस्लिम मुख्य आरोपी है. यह मामला जमीन कब्जाने का है और इसमें पुलिस ने जांच में अतीक अहमद के बेटे से भी पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि मोहम्मद मुस्लिम अतीक अहमद गैंग का ही सदस्य था. मोहम्मद मुस्लिम बाकायदा बिल्डर था और अतीक के पैसे इसके कारोबार में लगे हुए थे. चूंकि अब अतीक नहीं रहा, लिहाजा मोहम्मद मुस्लिम विक्टिम कार्ड खेल रहा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )