समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से निकाले जाने के बाद विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से उनकी विदाई का कारण केवल इतना था कि उन्होंने विधानसभा में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का नाम लिया। उनके अनुसार, यदि वह अतीक का नाम नहीं लेतीं तो शायद निष्कासन नहीं होता। पूजा पाल ने कहा,’जिसने मेरी पूरी जिंदगी तबाह कर दी, उसके बारे में चुप कैसे रह सकती थी?’
पति की हत्या और न्याय की लड़ाई
अपने पति और पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या को याद करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण मिलता रहा। उन्होंने आरोप लगाया,’एक विधायक की हत्या कर दी गई, शव तक गायब कर दिया गया। पत्नी और मां को अंतिम दर्शन भी नहीं मिले। जनता ने विरोध किया तो उन्हें पीटा गया और गोली चलाई गई। लेकिन 17-18 साल बीतने के बाद भी हत्यारों को सजा नहीं मिली।’
Also Read- ‘पति के कातिल का जहन्नुम टिकट कटने की खुशी…’, पूजा पाल का अखिलेश को करारा जवाब
योगी सरकार की तारीफ
वर्तमान सरकार की सराहना करते हुए पूजा पाल ने कहा कि आज अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है।उन्होंने कहा ‘जब आम आदमी की हत्या होती है तो हत्यारा चाहे माफिया का बेटा ही क्यों न हो, मुठभेड़ में मारा जाता है। यह साहसिक निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया। फर्क पड़ता है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठा है, वह जो अपराध कम करे या वह जो अपराधियों को बढ़ावा दे।’
राजनीति नहीं, अपराध मिटाने वाला प्रशासन जरूरी
पूजा पाल ने स्पष्ट कहा कि जनता अब राजनीति नहीं, बल्कि अपराध मुक्त और पारदर्शी प्रशासन चाहती है। उन्होंने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री का कई बार धन्यवाद किया है। उनके पास प्रशासन और सरकार चलाने की ताकत है। यह समय राजनीति करने का नहीं बल्कि अपराध मिटाने का है।’