माफिया अतीक अहमद (Mafia Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Brother Ashraf) का पाकिस्तान कनेक्शन (Pakistan Connection) खुलकर सामने आ गया है। दोनों भाई पाकिस्तान से हथियार हासिल करने के लिए मुस्लिम लड़कों को पाकिस्तान भेजते थे। बिजनेस वीजा पर पड़ोस मुल्क पहुंचने वाले इन मुस्लिम लड़कों को आईएसआई आतंकी ट्रेनिंग देता था। यूपी एटीएस को ये इनपुट मिले हैं।
आतंकी जीशान के पासपोर्ट के लिए अशरफ ने लिखा था पत्र
अब एटीएस ऐसे लड़कों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो अतीक और अशरफ की मदद से पाकिस्तान, दुबई या फिर बांग्लादेश भेजे गए थे। बता दें कि इस मामले की शुरुआत खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे एक लेटर से हुई, जो कि आतंकी जीशान कमर के पासपोर्ट के लिए अशरफ ने लिखा था। खजूर के कारोबार के लिए जीशान को दुबई भेजा गया था, जो कि बाद में पाकिस्तान पहुंचा और आतंकी ट्रेनिंग हासिल की।
Also Read: गाजीपुर: गैंगस्टर एक्ट में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा, पांच लाख रुपए का जुर्माना
जांच में सामने आ चुका है कि ये दोनों भाई मुस्लिम लड़कों को अपराध की दुनिया में लेकर आते थे। वहीं, अतीक-अशरफ की सुरक्षा में लगे 21 पुलिसकर्मियों से एसआईटी पूछताछ करने वाली है। इसके साथ ही पोस्टमार्टम करने वाले चार डॉक्टर और सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी एसआईटी के सवालों का जवाब देना होगा। वहीं, 35 आम लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
एसआईटी की लिस्ट में मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के 15 कर्मचारी भी शामिल हैं। एसआईटी को दो हफ्तों में जांच पूरी करके रिपोर्ट पेश करनी है। इस मामले में डीसीपी नगर प्रयागराज पुलिस की ओर से पैरोकार हैं। वहीं, देवरिया, बरेली और प्रयागराज की जेल में अतीक से मुलाकात करने वाली महिला के चेहरे से नकाब हट चुका है। ये महिला वकील खान सौलत हनीफ की रिश्तेदार है।
शाइस्ता के फरार होने से पहले शबाना साये की तरह साथ रही। उमेश पाल शूटआउट से पहले अतीक़ अहमद से मिलने साबरमती जेल पहुंची थी। अब पुलिस शबाना को भी तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड से लेकर अतीक़ अहमद और अशरफ की मौत सी जुड़ी अहम जानकारी शबाना के पास हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )