गोरखनाथ मंदिर हमला : मुर्तजा से नए सिरे से पूछताछ कर रही ATS, NIA भी कर सकती है सवाल-जवाब

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले मुतर्जा को एक बार फिर से एटीएस के सवालों का सामना करना पड़ेगा. दरअसल, हाल ही में मुर्तजा के आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के तथ्य सामने आने के बाद उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमे में बीते दिनों गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की विभिन्न धाराओं की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि, जेल में बंद अहमद मुर्तजा अब्बासी से आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) नए स‍िरे से पूछताछ कर और साक्ष्‍य जुटाने में लगी है. इस मामले में एनआईए भी मुर्तजा से पूछताछ करेगी.

एनआइए भी कर सकती है पूछताछ

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ही अहमद मुर्तजा अब्बासी को लखनऊ स्थित एटीएस की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने मंगलवार से उसकी सात दिनों की पुलिस रिमांड को मंजूरी दी थी. यूएपीए के तहत केस दर्ज होने के बाद ही एनआइए के इस मामले को अपने हाथ में लेने की संभावना है. अभी एटीएस मुर्तजा से पूछताछ के आधार पर उसके विरुद्ध और पुख्ता फोरेंसिक साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है. इसके लिए कई टीमें नए सिरे से जांच कर रही हैं.

सूत्रों का कहना है कि पहले दिन मुर्तजा पुरानी बाताें काे ही दोहराता रहा. उसके लैपटाप व मोबाइल की फोरेंसिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर भी उससे आगे की पूछताछ होगी. मुर्तजा की पहले 11 अप्रैल तक पुलिस रिमांड मंजूर की गई थी. बाद में एटीएस ने कोर्ट से मुर्तजा की पांच और दिनों की पुलिस रिमांड हासिल कर उससे पूछताछ की थी. अब तीसरी बार उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है

ये था मामला

गौरतलब है कि, तीन अप्रैल को गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों अनिल पासवान और गोपाल गौड़ पर आरोपी मुर्तजा अब्बासी ने बांके से जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद चार अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर मांगा था, जिसके बाद 11 अप्रैल तक के लिए रिमांड मिला था. पांच अप्रैल से केस एटीएस को ट्रांसफर हो गया. 11 अप्रैल को एटीएस ने उसे कोर्ट में पेश किया, साथ ही रिमांड और बढ़ाने की मांग की इसके बाद कोर्ट ने पांच दिन के लिए रिमांड बढ़ा दी. इसी के साथ एटीएस को मुर्तजा 16 अप्रैल तक रिमांड पर मिल गया थी.

Also Read : यूपी : डीजीपी का सख्त आदेश, जिलों में हत्या और गंभीर अपराध में घटनास्थल पर पहुंचें कप्तान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )