बरेली : चौकी में घुस कर सिपाही पर फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान भी कांस्टेबल को मारी गोली

 

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वो पुलिसकर्मियों को भी नहीं बक्श रहे। मामला बीती रात का है, जहां कुछ बदमाशों ने चौकी में घुस कर फायरिंग की। इस दौरान एक सिपाही को भी गोली लगी है। सिपाही को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये पूरी घटना चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। बीती रात जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बरेली शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर नकटिया पुलिस चौकी स्थित है। घटना के समय यहां सिपाही विशाल शर्मा काम कर रहा था। इसी बीच बाइक पर दो आदमी आए जिनमें से एक आदमी मोटरसाइकिल पर बैठा था, दूसरा आदमी अंदर आया उसने एसआई के बारे में पूछा उसे बताया गया कि एसआई बाहर है। इसके बाद वह वापस आया, उसने बहुत शराब पी रखी थी। उसे टोका गया और कहा गया कि बाहर जाओ। इस पर उसने एक असलहा निकाल कर फायर किया। गोली अलमारी से टकराकर सिपाही की पीठ में लग गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी राहुल भाटी समेत एसएसपी अखिलेश चौरसिया भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फरार बदमाशों की तलाश के लिए पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार अज्ञात बदमाशों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी थी। इसी बीच आज सुबह मुठभेड़ में बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया।

दोनों बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों की तलाश के लिए चौकी इंचार्ज नकटिया द्वारा सैक्टर रोड ठिरिया पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार आते दिखे, जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होनें बाइक तेज गति से पालपुर-कमालपुर होते हुये फरीदपुर रोड से क्यारा की तरफ भगाई। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की, इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जिसमें आरक्षी आमिर घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध बाइक सवार भी घायल हो गये। मुठभेड़ में घायल विकास और यशपाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Also Read : अब DGP की जगह ADG कानून व्यवस्था को रिपोर्ट करेंगे UP के पुलिस कमिश्नर, लागू हुआ नया सिस्टम

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )