‘मार बि्टटू जान से मार, अखिलेश यादव जिंदाबाद’, हमले के दौरान क्या हुआ ?, केंद्रीय मंत्री ने बताया

 

मंगलवार की देर शाम करहल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी एसपी बघेल पर जानलेवा हमले की खबर सामने आई थी। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं ने घेरकर इनपर हमला किया। जिसके बाद अब केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल ने मैनपुरी के थाना करहल में दर्ज कराई रिपोर्ट में दो नामजद सहित 20-25 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध जानलेवा हमले, पथराव, फायरिंग का जिक्र करते हुए तहरीर दी, जिस पर मंगलवार देर रात को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना से आसपास के गांवों में भी भय का माहौल व्याप्त हो गया है। आगामी 20 फरवरी मैनपुरी जिले में मतदान होने हैं, ऐसे में पुलिस इस घटना के बाद काफी अलर्ट हो गई है।

घात लगाकर किया हमला

जानकारी के मुताबिक, करहल सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे एसपी सिंह बघेल के काफिले पर रहमतुल्लाहपुर गांव के सामने कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में बघेल की गाड़ी का शीशा टूट गया है। हालांकि, एसपी सिंह बघेल बाल-बाल बच गए। तहरीर देते हुए एसपी बघेल ने आरोप लगाया कि मंगलवार शाम गांव कबरई से करहल जा रहे थे। कबरई और अतीकुल्लापुर के मध्य शाम 7:45 बजे खेतों में छुपे हुए सपा कार्यकर्ता, जोकि अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, ने हमला कर दिया। एक ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि हमें उमाकांत यादव नगला बढ़ा कहते हैं। अपने बीटू नामक साथी को भी आवाज लगाई। इसके बाद मेरी और साथी संजय शर्मा की गाड़ियों को तोड़ दिया। जान से मारने की नीयत से फायर किया। सुरक्षाकर्मियों ने बलवाइयों को खदेड़ा।

एसपी बघेल बोले – मैं झुकने वाला नहीं

करहल से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि मैं यहां मुद्दा बनाने नहीं आया हूं। आज जान बचाकर आया हूं। मैं चाहता तो सपा के प्रमुख लोगों के नाम मुकदमे में लिखा सकता था। सैफई परिवार के लोगों के नाम षड्यंत्र में लिखा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया, जो दो लोगों के नाम लिए गए, उन्हें लिखा। यह विरोधियों की बौखलाहट है। मैं दबने और झुकने वाला नहीं हूं। फिर इन्हीं गांवों में आऊंगा। पहला व्यक्ति हूं कि चौथी बार इस परिवार के खिलाफ लड़ रहा हूं।

डिप्टी सीएम ने बोला अखिलेश यादव पर हमला

वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के काफिले पर हमले को लेकर समाजवादी पार्टी को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से आपने अपने पालतू गुंडों से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े उस पर हमला कराओगे!’

Also read: लाल का हिंसा मामले में गिरफ्तार दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )