लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस बीच पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से यह खबर सामने आ रही है कि वहां बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई है हांलाकि स्थानीय प्रशासन ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया है. हालांकि पुलिस ने संजय जायसवाल को अपने सुरक्षा घेरे में ले रखा है. अभी भी सांसद को लोगों ने घेर रखा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 162, 163 पर भीड़ ने NDA प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद संजय जायसवाल को घेर लिया और भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने हंगामा किया. लाठी डंडे से लैस लोग संजय जायसवाल पर हमले की कोशिश कर रहे थे इसी बीच पुलिस ने मौके पर आकर संजय को अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया.
सांसद के बॉडी गार्ड पुलिस ने बचाव में फायरिंग भी की है. घटना बनकटवा के शेखवना गांव की है. हालांकि अभी वे पुलिस के घेरे में सुरक्षित हैं. भीड़ में लाठी डंडे से लैस उपद्रवी मौजूद हैं जो बार-बार सांसद को अपने कब्जे में लेना चाह रहे हैं. सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि उनके बॉडीगार्ड ने बचाव में हवाई फायरिंग कर भीड़ को रोका. बकौल सांसद इस गांव में एक समुदाय विशेष के लोगों की संख्या 90 प्रतिशत है और उन्होंने दूसरे समुदाय के 10 प्रतिशत वोटों की कैप्चरिंग कर ली.
घटना के बाद वहां पर तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रत्याशी पर हमले के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया हैं. घटनास्थल पर डीएम और एसपी को जाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उस बूथ पर जवानों को भेजा जा रहा हैं. जिससे मामले को शांत कराया जा सके.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )