मेरठ: बवाल सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, कई सिपाही घायल

 

उत्तर प्रदेश में आए दिन बवाल सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला होने की खबरें सामने आती रहती हैं। ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। मारपीट में कई सिपाही घायल हो गए। वहीं घटना के संबंध में नामजद और अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अमरोली उर्फ बड़ा गांव के पास कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं। यह भी सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के साथ बदमाशों ने लूटपाट की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने और बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन झगड़ा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया।

पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज

आरोपियों द्वारा किए गए हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं आरोपियों द्वारा किए गए हमले में सिपाही सुनील सिर में चोट लगने से घायल हो गया, जबकि सिपाही कपिल, सचिन, दीपक, प्रवेश आदि सिपाहियों को गुम चोट आई है। इस हमले में पुलिस की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं घटना के संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Also read: Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी कड़ी नजर

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )