उत्तर प्रदेश में दबंगों के हौसले बेहद बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला फर्रुखाबाद का है, जहां गश्त पर निकले चीता मोबाइल के सिपाहियों पर तीन युवकों ने हमला कर दिया. इससे दोनों घायल हो गए और उनकी वर्दी भी फट गई. घायलों का अस्पताल में इलाज कराया गया है. कोतवाली पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालना समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद कोतवाली के चीता मोबाइल के सिपाही राजकुमार और विश्वेंद्र प्रताप सिंह बुधवार देर रात इलाके में गश्त कर रहे थे. दोनों कादरीगेट से लकूला की तरफ जा रहे थे, तभी उन्हें सड़क पर एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा मिला. जिसके बाद सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली. उसी समय उसके दो अन्य साथी आ गए. तीनों सिपाहियों से गाली-गलौज करने लगे. बात बढ़ने पर उन लोगों ने सिपाहियों पर हमला कर दिया. इससे पुलिसकर्मियों की वर्दी फट गई.
तीन आरोपी गिरफ्तार
किसी तरह सिपाही भागकर कादरीगेट चौकी पहुंचे और अफसरों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में कोतवाली पुलिस ने सिपाही राजकुमार की तहरीर पर लकूला निवासी बृद्धपाल व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालना समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की. घायल सिपाहियों को अस्पताल में इलाज कराया गया है. देर रात पुलिस ने दबिश देकर लकूला से बुद्धपाल, उसके साथी गजेंद्र सिंह और धर्मपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.