उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर सामने आ रही है। दरअसल, जिले में मोबाइल गुम होने की शिकायत पर पहुंचे आवास विकास पुलिस चौकी इंचार्ज को दौड़ाकर पीटा गया। दो हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान लोगों ने चौकी प्रभारी का मोबाइल तक तोड़ दिया। पुलिस ने पांच नामजद समेत आठ लोगों में खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जल्द ही सबके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के गांव तिमरपुर निवासी ओमप्रकाश की पुत्री शिवानी ने आवास विकास चौकी में आकर सूचना दी कि उसका मोबाइल कहीं गिर गया है। दरोगा संदीप कालरा, पुलिसकर्मी अमित गिरी व होमगार्ड सोगेंद्र को साथ लेकर गांव तिमरपुर शिवानी के मकान के पास पहुंचे और घटना की जानकारी ली। जिसके बाद शिवानी के परिजनों ने गुस्सा करना शुरू कर दिया।
दारोगा का मोबाइल तोड़ा
आरोप है कि शिवानी और उसके परिजनों ने एक पुराने मुकदमे में उनके अनुसार विवेचना नहीं करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करनी शुरू कर दी और चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके हमराही सिपाहियों के साथ भी मारपीट की गई। दरोगा संदीप कालरा ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। दरोगा के हाथ से सरकारी कागजात लेकर फाड़ दिए। गाली-गलौज करते हुए दरोगा की वर्दी फाड़ दी। मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )