हरदोई: शिकायत पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड का फोड़ा सिर और गला दबाकर मारने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां के शहर कोतवाली क्षेत्र के झबरापुरवा में गुरुवार शाम छेड़छाड़ की सूचना पर पहुंची यूपी 100 की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम में शामिल एक होमगार्ड का सिर फोड़ दिया और गला दबाकर मारने की कोशिश भी की।

 

होमगार्ड पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज

हालांकि, घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं, लेकिन इस बीच हमलावर फरार हो गए। प्रकरण में होमगार्ड की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Also Read : बरेली: भीड़ ने सिपाहियों को सरेराह बुरी तरह पीटा और फाड़ दी वर्दी, मुश्किल से जान बचाकर निकले सिपाही

 

इसके अलावा एक महिला की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट भी कोतवाली में दर्ज हुई है। इस मामले में सीओ सीटी विजय कुमार राना ने बताया है कि होमगार्ड चंद्र प्रकाश की तहरीर पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके अलावा छेड़छाड़ की रिपोर्ट भी पीड़ित महिला की तरफ से दर्ज कराई गई है।

 

Also Read : लखनऊ: तेलीबाग में सरेराह महिला ने दारोगा को मारा थप्पड़, नोंच लिए कंधे पर लगे स्टार

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, झबरापुरवा निवासी एक महिला ने गुरुवार की शाम यूपी 100 पर सूचना दी थी कि मोहल्ले के ही तीन लोगों ने घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ की है। मामले की सूचना पर यूपी 100 की पीआरवी पर तैनात होमगार्ड चंद्र प्रकाश और राकेश कुमार शिकायतकर्ता के घर पहुंचे। इस दौरान पुलिस टीम पीड़ित महिला और उसके पति को साथ में लेकर आरोपियों के घर गए और उन्हें फटकार लगाई।

 

अचनाक होमगार्ड पर कर दिया हमला

पुलिस टीम की फटकार से नाराज होकर दिनेश, जीतेंद्र और वीके पुत्रगण राम भजन व दिनेश की पत्नी सावित्री ने दोनों होमगार्ड पर हमला बोल दिया। इसी दौरान चंद्र प्रकाश को पकड़कर पिटाई कर दी, उसका सिर फोड़ने के बाद गला दबाने का प्रयास किया। किसी तरह राकेश कुमार ने चंद्र प्रकाश को बचाया और जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।

 

Also Read : उन्नाव: दबिश पर जाते वक्त अचानक गोली लगने से सिपाही बुरी तरह घायल

 

कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दोनों होमगार्ड इलाज मेडिकल जिला अस्पताल में कराया। कोतवाल ने बताया कि चारों आरोपी फरार हैं। गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )