उत्तर प्रदेश में पुलिस की कड़ी सख्ती के बावजूद भी पुलिस टीम पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नया मामला अंबेडकरनगर का है, जहां, झाड़-फूंक व तंत्र-मंत्र में विवाद की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर दबंगों ने पथराव कर दिया. इस हमले में एक पुलिसकर्मी को काफी चोटें आईं हैं. जिसके बाद पहुंची पुलिस टीम ने मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं कई अन्य फरार आरोपियों की तलाश को पुलिस टीम जुटी हुई है.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात अंबेडकरनगर के गांव के सुलाब के पुत्र पर झाड़-फूंक को लेकर सुलाब का अपने भाई भारत से विवाद हो गया. जिसके बाद एक महिला ने यूपी 112 पर सूचना दी. पीआरवी 1690 मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने लगी. पुलिसकर्मियों की एकतरफा कार्रवाई से एक पक्ष आक्रोशित हो गया और विवाद शुरू हो गया. इस दौरान कुछ मनबढ़ लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए और शोर के बीच किसी ने पथराव शुरू कर दिया.
पत्थरबाजी की शुरूआत होते ही पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए भागे.इतने में पत्थर लगने से पीआरवी के शीशा टूट गया और सिपाही राम प्रवेश घायल हो गया. थोड़ी ही देर में प्रभारी थानाध्यक्ष सैफुल्लाह अहमद समेत अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. दर्जनों पुलिसकर्मियों के पहुंचने पर भी मनबढ़ पथराव करते रहे.
13 के खिलाफ केस दर्ज
जैसे तैसे पुलिस टीम हालात पर काबू पाया. जिसके बाद घायल सिपाही रामप्रवेश की तहरीर पर छह नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.प्रभारी थानाध्यक्ष सैफुल्लाह अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमर, सुरेंद्र और संदीप को जेल भेज दिया गया है.