सुल्तानपुर: मुख्तार अंसारी के विधायक भतीजे के गनर पर चाकू से हमला, कार्बाइन छीनकर फरार हुआ बदमाश

 

उत्तर प्रदेश में अराजकतत्वों के हौसले कुछ ज्यादा ही बुलंद होते जा रहे हैं। मामला सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के निकट का है, जहां अराजकतत्व ने राजगीर से दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस में सिपाही को मारपीट कर घायल कर दिया और कार्बाइन छीन कर अराजकतत्व फरार हो गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही उसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हमलावर की तलाश में जुट गए हैं।

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का है। इसी ट्रेन से राकेश नाम के सिपाही लखनऊ की ओर जा रहे थे। रास्ते में सुल्तानपुर जंक्शन के ठीक पहले दक्षिणी केबिन के पास किसी बात को लेकर बदमाश ने सिपाही राकेश पर चाकुओं से हमला बोल दिया, इसके साथ ही उसकी कार्बाइन लेकर फरार हो गया।

जैसे ही ट्रेन सुल्तानपुर जंक्शन पर पहुंची वैसे ही जीआरपी को सूचना दी गई। आनन फानन सिपाही राकेश को ट्रेन से उतार कर जिला अस्पताल लाया गया , जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। जिले के एसपी ने तत्काल जांच बैठाई है। जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विधायक का गनर है सिपाही

बता दें कि माफिया डॉन/विधायक मुख्तार अंसारी के भतीजे मन्नू गाजीपुर के युसुफपुर मुहम्मदाबाद के विधायक हैं। घायल सिपाही एमएलए मन्नू का ही गनर है। भले ही मामले में पुलिस जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के दावे भले ही कर रही है लेकिन इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे कोच के भीतर असमाजिक तत्वों द्वारा अशांति पैदा करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसे में आरपीएफ और जीआरपी को ऐसे मामलों में सख्ती बढ़ानी होगी।

Also read: Diwali 2022: दिवाली पर मुस्तैद रही UP Police, DGP मुख्यालय ने रखी कड़ी नजर

 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )